ग्वालियर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे का शव आज उनके गृहगांव मनेपुरा में पंचतत्व में विलीन हो गया। कटारे का लंबी बीमारी के बाद 20 अक्टूवर को मुम्बई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था।
कटारे के निधन पर आज कांग्रेस व भाजपा के दिग्गज नेता व मंत्री उन्हें अंतिम विदाई देने उनके गृहगांव मनेपुरा पहुंचे और अंत्येष्टि में शामिल होकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। क्षेत्र के हजारों नागरिकों ने भी अत्येष्टि में शामिल होकर अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई दी।
जनसंपर्क, जल संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ राजनेता श्री सत्यदेव कटारे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्री कटारे मध्यप्रदेश विधानसभा में अपनी सक्रिय भूमिका के लिए जाने जाते थे। कुछ समय से गंभीर अस्वस्थता के बावजूद सदन में उपस्थिति होने में रूचि लेते थे। वे ओजस्वी वक्ता और जनहित के मुद्दे उठाने वाले समर्पित नेता थे। नेता प्रतिपक्ष श्री कटारे सार्वजनिक जीवन में शून्य से शिखर की ओर बढने के लिए सक्रिय रहे। जनसंपर्क मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष श्री कटारे के निधन से उनका मन आहत है। मंत्री डॉ मिश्रा ने दिवंगत श्री कटारे की आत्मा की शांति और शोकाकुल कटारे परिवार एवं उनके मित्रों, शुभचिंतको को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की विनती ईश्वर से की है।

इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिन्धिया, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव,मध्यप्रदेश विधानसभा के उपनेता बाला बच्चन, राष्ट्रीय महासचिव मोहनप्रकाश, कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी, इमरती देवी, डॉ. गोविन्द सिंह, रामनिवास रावत, प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री नरोतम मिश्रा, सामान्य प्रशासन मंत्री लालसिंह आर्य, भिण्ड-दतिया सांसद डॉं. भागीरथ प्रसाद, भाजपा विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, चौधरी मुकेश सिंह , पूर्व मंत्री श्री राकेश चौधरी, जिला पंचायत भिण्ड के अध्यक्ष श्री रामनारायण हिण्डोलिया,महापौर नगर निगम मुरैना श्री अशोक अर्गल, भाजपा के प्रदेश महामंत्री अरविन्द सिंह भदौरिया, पूर्व सांसद डॉ रामलखन सिंह, पूर्व विधायक सुमावली गजराज ंिसह सिकरवार, अटेर परशुराम सिंह भदौरिया, रामेश्वर दयाल अरेले, गोहद सोपत जाटव, कुकुट विकास निगम के अध्यक्ष मुन्शीलाल, भाजपा के जिलाध्यक्ष संजीव कांकर, कांग्रेस के श्री रमेश दुबे, मुरैना के श्री मनोज पाल, ग्वालियर श्री दर्शनसिंह जिला उपाध्यक्ष उदयवीर सिंह सिकरवार ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रृद्वांजलि दी। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, विभागीय अधिकारी, पत्रकार सहित बडी संख्या में नेता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *