ग्वालियर। शहर के तीनों उपनगरों में मिले संक्रमित मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री में आए लोगों के साथ ही बनाए गए शहर के सभी 17 नए कंटेनमेंट जोन में सर्वे करने पहुंची टीमों को देख इलाकों में रहने वाले परिवार वालों ने दरवाजे बंद कर दिए। इलाके में नियुक्त की गई एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद के बाद ही कंटेनमेंट जोन में सर्वे शुरु हो सका।
सर्वे के दौरान बुखार-खांसी से पीडि़त मरीजों को इलाज के लिए फीवर क्लीनिक भेजा गया। दो दिनों में सत्रह कोरोना संक्रमित मिले मरीजों ने स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की परेशानी इसलिए बढ़ा दी है कि मिले मरीजों में सात मरीजों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है ये कोरोना संक्रमित तीन महीनों से शहर में ही रह रहे हैं। ऐसे में इन संक्रमितों के कांटेक्ट में आने वालों व परिजनों के साथ ही उनके घरों के डेढ़ सौ मीटर के दायरे में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य की पड़ताल करने के लिए संबंधित इलाके के इंसीडेंट कमांडर टीम के साथ बुधवार को जा पहुंचे और सर्वे का काम शुरु करा दिया।
शहर में तेजी से बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए शहरवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शहर में सैंपलिंग बढ़ाई जा रही है। अब मुरार जिला अस्पताल, जेएएच स्थित कोल्ड ओपीडी के साथ ही पूल सैंपलिंग के साथ ही गुरुवार को जनकगंज स्थित सिविल डिस्पेंसरी व हजीरा सिविल अस्पताल में भी दो सैकड़ा से अधिक संदिग्धों के सैंपल लिए जाएंगे। साथ ही जल्द ही स्वास्थ्य विभाग शहर में मोबाइल वैन सेवा शुरु कर सैंपलिंग कराएगा।
Good cavrage