नई दिल्ली।  देश में कोरोना सुनामी के बीच कंगना रनोट ने पीएम मोदी के समर्थन में ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में मोदी को  #भारत_का_वीर_पुत्र_मोदी कहा। ट्विटर पर यह हैशटैग ट्रेंड भी करने लगा। लेकिन इसके विरोध में एक रिटायर्ड आईएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह उतर आए, उन्होंने कंगना को नसीहत दे डाली, लेकिन कंगना ने उनकी बात नहीं मानी और एक और ट्वीट कर दिया जिसमें उन्होंने लोकतंत्र तक की दुहाई दे डाली। 
जानिए कंगना ने क्या ट्वीट किया और उन्हें क्या जवाब मिला:
 कंगना रनौत ने इस हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए लिखा जब आपके पास दुनिया का सबसे काबिल नेता हो, तो खुद प्रधानमंत्री बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। उनका समर्थन करो, यही हमारा धर्म और कर्म है।

कंगना जी,

आप प्रधानमंत्री की समर्थक हैं या उनकी धुर विरोधी?

क्यूँकि इस वक्त पर ऐसा ट्रेंड कोई दुश्मन ही करवा सकता है छवि और बिगाड़ने के लिए।

जब चारों तरफ लाशें ही लाशें हैं हैं तब आपका ट्रेंड किसी की ‘मैयत’ में पटाखे फोड़ने जैसा कृत्य है।

आयोडिन युक्त नमक का सेवन करो बेटा। https://t.co/3E2wPikClq — Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) April 24, 2021

आयोडिन युक्त नमन खाने की सलाह दी : 
सूर्य प्रताप सिंह ने कंगना के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा है कंगना जी, आप प्रधानमंत्री की समर्थक हैं या उनकी धुर विरोधी? क्यूंकि इस वक्त पर ऐसा ट्रेंड कोई दुश्मन ही करवा सकता है छवि और बिगाड़ने के लिए। जब चारों तरफ लाशें ही लाशें हैं तब आपका ट्रेंड किसी की ‘मैयत’ में पटाखे फोड़ने जैसा कृत्य है। आयोडिन युक्त नमक का सेवन करो बेटा।’

कंगना बोलीं- प्रधानमंत्री ही देश हैं
पूर्व आईएएस के ट्वीट के बाद कंगना रनौत भला कहां शांत रहने वालीं। उन्होंने भी जवाब दिया। कंगना ने जवाब में लिखा, प्रधानमंत्री ही देश हैं, यह विचार रखना की वो हमसे अलग हैं तो फिर लोकतंत्र का ढोंग ही क्यूँ करना, मत देकर एक प्रतिनिधि चुनने का इतना भारी आर्थिक लागत का काम ही क्यूँ करना,प्रधानमंत्री देश के लिये पिता समान हैं,उनकी नियत पे संदेह या उनके परास्त-हार जाने की कामना करना बेवकूफी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *