इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर पुलिस की अपराध शाखा ने प्रदेश के अन्य जिलों की पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस इस गिरोह के तार देश भर से जुड़े होने की आशंका जाहिर कर रही है।
अपराध शाखा, इंदौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनय प्रकाश पाल के मुताबिक धार जिले के रतनलाल की शिकायत पर आरोपी नितिन सोलंकी, नवीन सोलंकी, मोनू उर्फ भूपेंद्र, चेतन रायकुंवर और इंदौर निवासी राहुल चौरसिया को गिरफ्तार किया गया है। पांचों आरोपियों के खिलाफ धार जिले के सरदारपुर थाने में प्रकरण दर्ज हैं।
सूत्रों के मुताबिक राहुल प्रदेश में आॅनलाइन धोखाधड़ी रैकेट का सरगना बताया जा रहा है।अब तक इस मामले में इंदौर अपराध शाखा पुलिस ने मध्यप्रदेश के 20 से अधिक ठिकानों पर स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर 11 आरोपियों की गिरफ्तारियां की हैं।सूत्रों ने इस गिरोह का जाल पूरे देश में फैला होने के अंदेशे से भी इंकार नहीं किया।मामले में जांच लगातार जारी है।