नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते-घटते संक्रमण के बीच ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से हर राज्य से सांसों के हर दिन थमने की खबरे आ रही है। राज्य-दर-राज्य स्थिति भयावह है। सोमवार को कर्नाटक के चामराजनगर जिला अस्पताल में पिछले 24 घंटों में ऑक्सीजन की कमी और अन्य कारणों से 24 मरीजों की मौत हो गई। जिला प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार ने कहा है कि इनमें कोरोना के मरीज भी थे। हम डेथ ऑडिट रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा ने चामराजनगर की घटना पर जिला कलेक्टर से बात की है। मुख्यमंत्री ने कल कैबिनेट की आपातकालीन बैठक भी बुलाई है। ऑक्सीजन की कमी की वजह से राज्य-दर-राज्य कोविड मरीजों की मौत हो रही हैं। दिल्ली की स्थिति भयावह है। हर रोज दिल्ली के अस्पतालों से ऑक्सीजन की कमी और इसकी वजह से मौत की बात सामने आ रही हैं। बीते दिनों सर गंगा राम अस्पताल, बत्रा हॉस्पिटल और जयपुर गोल्डेन हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से दर्जनों की मौत हो गई थी।