इंदौर। जल-संसाधन एवं इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सभी निजी अस्पतालों से कहा है कि वे ऑक्सीजन की उपलब्धता में आत्म-निर्भर बनें। हॉस्पिटल में ऑक्सीजन का प्लांट लगाएं, मध्यप्रदेश सरकार इस कार्य में हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। मंत्री सिलावट ने गत रात्रि रेसीडेंसी कोठी इंदौर में निजी अस्पताल के संचालकों के साथ बैठक में यह बात कही। बैठक में सांसद शंकर लालवानी, जन-प्रतिनिधिगण, प्रमुख हॉस्पिटल के प्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित थे।
मंत्री सिलावट ने बैठक में कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में अस्पतालों का ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्म-निर्भर होना बेहद ज़रूरी हो गया है, जो कि दीर्घकाल में भी अस्पतालों के लिये लाभदायी रहेगा। मंत्री सिलावट ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस संबंध में चर्चा की है। अपने परिसर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाले अस्पतालों को जीएसटी अथवा अन्य करों में छूट भी प्रदान की जा सके, इसके लिये प्रयास किए जाएंगे। बैठक में उपस्थित अधिकांश निजी अस्पताल संचालकों ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने की आवश्यकता पर सहमति जतायी और कहा कि वे इस संबंध में शीघ्र कार्य प्रारंभ करेंगे।