नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर पर अब काबू में नजर आ रही है। राजधानी में हर रोज कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। हालांकि इस महीने की शुरूआत में दिल्ली में काफी लोगों की मौत ऑक्सीजन की कमी के चलते हुए थी। राजधानी के अस्पतालों में अप्रैल और मई के महीने में काफी ऑक्सीजन की कमी देखने को मिली थी, जिसके चलते अदालत को दखल देना पड़ा था। अब दिल्ली सरकार ऑक्सीजन की कमी से जान देने वाले कोरोना मरीजों के परिजनों को 5 लाख रुपये तक का मुआवजा देगी।
दिल्ली सरकार ने राजधानी में हाल ही में ऑक्सीजन की कमी के चलते अपनी जान गंवाने वालों का मुआवजा मंजूर करने के खातिरमामलों के मूल्यांकन के लिए छह सदस्यीय समिति बनायी है समिति यह जांच करेगी कि नियमानुसार अस्पताल में ऑक्सीजन का सही तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा था या नहीं। ऑक्सीजन की कमी के कारण मृत्यु के संबंध में प्राप्त शिकायतों के आधार पर मामले के आधार पर आकलन करने के लिए 6 सदस्यीय समिति मुआवजे के लिए वस्तुनिष्ठ मानदंड तैयार करेगी, जो अधिकतम रु 5 लाख पये तक सीमित होगा।