ग्वालियर। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू)ने एसबीआई के रीजनल मैनेजर की शिकायत पर एसबीआई के ही असिस्टेंट मैनेजर के खिलाफ 20 लाख रूपये के गबन का मामला दर्ज किया है। 
जानकारी के मुताबिक रीजनल मैनेजर एसबीआई व्यवसाय क्षेत्र -05 महल रोड शिवपुरी द्वारा अनावेदक सुनील सिंह भदौरिया असिस्टेंट मैनेजर एसबीआई शाखा रन्नौद जिला शिवपुरी के विरूद्ध शिकायत प्रेषित की थी जिस पर मुख्यालय द्वारा शिकायत क्रमांक १०७/१७ दिनांक ३१-१०-१७ को दर्ज की गई । शिकायत में अनावेदक द्वारा १००९ किसान के्रडिट कार्डधारी किसानों के वर्ष २०१५ की खरीफ फसल की बीमा राशि का ड्राफ्ट २०३८२५१/- रूपये अपने पास रख कर बीमा कंपनी को नहीं दिये जाने का आरोप है। अनावेदक सुनील सिंह भदौरिया असिस्टेंट मैनेजर / क्षेत्राधिकारी एसबीआई शाखा रन्नौद द्वारा रन्नौद में पदस्थापना के दौरान खरीफ फसल २०१५ की फसल बीमा हेतु प्रीमियम राशि संबंधित १००९ केसीसी धारकों के खातों से २०,३८,२५१ रूपये कटौती कर उक्त राशि का ड्राफ्ट क्रमांक ३४०९९१८८१ तैयार कर संबंधित बीमा कंपनी को न भेजकर स्वयं ११ माह अपने पास रखे रहा। तत्पश्चात उक्त ड्राफ्ट दिनांक १४-०९-२०१६ को निरस्त कर बैंक के कस्टमर हैंण्डलिंग खाता क्रमांक ३१८९०२४७९१९ में जमा किया। 

इसके बाद उक्त ड्राफ्ट की राशि को अनावेदक द्वारा संग्राम सिंह के खाता क्रमांक ६३००८३७९२५२ में २,५०,००० रूपये विजय सिंह यादव के खाता क्रमांक ६३०२३२७७५७१ में ५,००,००० रूपये , मोहम्मद शकील के खाता क्रमांक ६३०२९९१८३३९ में २,५०,००० रूपये, रामसिंह रजक के खाता क्रमांक ३५४०१७१०९०४ में ३,३८,००० रूपये, राजाराम राजेश के खाता क्रमांक ३५१९०२७०८८६ में ३,००,०००रूपये, रघुराज रघुवंशी के खाता क्रमांक ६३००५२९४६२८में २,००,००० रूपये, एवं नरेन्द्र सिंह तोमर के खाता क्रमांक २००९२५४१८४० में २,००,००० रूपये ट्रांसफर किये गये। जिसमें संग्राम सिंह , मोहम्मद शकील , रामसिंह , राजाराम एवं नरेन्द्र द्वारा उक्त राशि को आहरण पर्ची भरकर आहरण किया गया। संग्राम सिंह द्वारा आहरित की गई राशि को पुन: खाते में जमा किया गया। जिसे अनावेदक द्वारा अपनी मां श्रीमती राधा भदौरिया के खाता क्रमांक ५३०३७०९९४५८ में ट्रांसफर किया गया व विजयसिंह के खाते में जमा राशि को भी अपनी मां राधा भदौरिया के खाते में ट्रांसफर किया गया व उक्त खाते से ७,५०,००० रूपये सेल्फ चैक आहरण किया गया। तत्पश्चात अनावेदक की शिकायत होने पर उक्त राशि को अपनी मां राधाबाई के खाते व स्वयं के खाते से निर्वेश नवलकिशोर के खाता क्रमांक ५३०३४३१३८८५ में जमा की गई। इसके पश्चात उक्त राशि निर्वेश नवलकिशोर शर्मा के खाते से बैंक के सस्पेंश एकाउंट ९८५३३०१७१९ में ट्रांसफर की गर्ठ इसके पश्चात उक्त राशि को उक्त खाते से पुन: संबंधित १००९ केसीसी खाता धारक कृषकों के खातों में ट्रांसफर कर दी गई है। 

अनावेदक सुनील सिंह भदौरिया सहायक प्रबंधक एसबीआई रन्नौद ने अन्य खाते धारक राधाबाई , संग्राम सिंह, विजय सिंह यादव, मोहम्मद शकील, रामसिंह रजक, राजाराम, राजेश , रघुराज रघुवंशी एवं नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ मिलकर षडयंत्रपूर्वक 20,38,251 रूपये का गबन करने से उनके विरूद्ध भादवि की धारा ४०९,४२०,१२० बी,एवं १३(१)क,१३ (२) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम १९८८ (संशोधित २०१८ ) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में  लिया गया है। जिसकी विवेचना आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ईकाई ग्वालियर द्वारा की जा रही है। ईओडब्ल्यू एसपी अमित सिंह के अनुसार इसकी विवेचना की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *