जबलपुर। साहब… बेटा आए दिन पैसे की मांग कर मारपीट करता है। घर से निकालने की धमकी देता है। पड़ोसियों, रिश्तेदारों ने कई बार समझाया पर वह मानने को तैयार नहीं। हमारा जीना दूभर कर दिया है। अब आप ही हमारी मदद करें। जिस पर एसपी ने बुजुर्ग दंपती के बेटे को पहले फटकार लगाई फिर सबके सामने माता-पिता के पैर छूकर मांगी मंगवाई।

मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंचे खेरमाई मंदिर के पास आजाद नगर गोरखपुर निवासी बुजुर्ग शारदा प्रसाद कोरी और उनकी पत्नी शारदा देवी ने कुछ इसी अंदाज में अपनी पीड़ा पुलिस कप्तान अमित सिंह के सामने बयां की तो उनका दिल पसीज गया। वह पुलिस कर्मियों को बुजुर्ग दंपती के घर भेजकर उनके बेटे कपिल कोरी को बुलाते इससे पहले ही वह खुद ही वहां पहुंच गया।

युवक को देखते ही एसपी के तेवर तल्ख हो गए। उन्होंने उसे फटकार लगाते हुए कहा- बुजुर्ग माता-पिता से मारपीट करते हो, शर्म नहीं आती तुम्हें। एसपी के तेवर देख युवक सहम गया। उसने सिरे से माता-पिता के आरोपों को खारिज कर दिया। लेकिन तभी उसके मुंह से आई शराब की गंध ने पूरी हकीकत बयां कर दी। एसपी को भी उसका झूठ पकड़ने में देरी नहीं हुई।

एसपी ने पहले युवक को जमकर डांटा फिर बुजुर्ग दंपती से कहा- यह आप लोगों को बहुत सताता है ना, आज आप लोग मेरे सामने इसे चांटे मारो। यह सुनकर एक पल तो बुजुर्ग दंपती ठिठके, लेकिन एसपी ने उन्हें मदद का भरोसा दिलाया, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने एसपी के सामने अपनी भड़ास निकालते हुए बारी-बारी से बेटे को कई चांटे जड़ दिए। इस दौरान बेटा माफी मांगता रहा, लेकिन एसपी यहीं नहीं रुके। उन्होंने सबके सामने ही बेटे से कहा कि वह अपने माता-पिता के पैर छुए और दोबारा ऐसी गलती नहीं करने का वादा करे। पुलिस कप्तान की बात सुनते ही बेटा माता-पिता की ओर बढ़ा और पैर छूकर भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का वादा किया।

बुजुर्ग दंपती शारदा प्रसाद कोरी और उनकी पत्नी शारदा देवी ने एसपी को बताया कि छोटे बेटे कपिल उनके साथ पूरे परिवार का जीना हराम कर दिया है। शराब के नशे में आए दिन उनके साथ मारपीट करता है। अपनी पत्नी ललिता और 3 साल की बेटी आराध्या को भी प्रताड़ित करता है।

बुजुर्ग दंपती ने बताया कि बेटा कपिल कोई काम नहीं करता। वह पत्नी व बेटी को लेकर उन्हीं के पास रहता है। घर का पूरा खर्च वे खुद उठाते हैं। कपिल कहता है कि उसके लिए किश्त पर बाइक खरीदी जबकि बड़े भाई के लिए नकद। इसी बात को लेकर शराब के नशे में मारपीट करता है। जबकि बाइक की किश्त भी वे ही चुका रहे हैं।

एसपी के सामने चांटे खाकर, पैर छूकर माफी मांगने के बाद कक्ष से बाहर निकले बेटे ने फिर माता-पिता को धमकाया। उसने कहा कि यहां तो मार लिए अब घर पहुंचने पर मैं बदला लूंगा। महबूब से बोलकर चाकू मरवा दूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *