ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 मई तक प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया है, इसलिए परिवहन विभाग ने एमपी से उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बसों के आने-जाने पर 15 मई तक रोक लगा दी है। विभाग ने इससे पहले 7 मई तक आवागमन स्थगित किया था। बसों के बंद होने से लोगों को दूसरे राज्यों में जाने के लिए ट्रेन से, प्राइवेट वाहन या टैक्सी से सफर करना पड़ेगा।

राज्य परिवहन प्राधिकार के सचिव व अपर परिवहन आयुक्त प्रवर्तन अरविंद  सक्सेना का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते एमपी और उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और राजस्थान राज्यों में बसों का आवागमन स्थगित कर दिया गया है। इसलिए प्रदेश से इन चारों राज्यों में जितनी बसें संचालित हैं, उनके टैक्स का समायोजन किया जाएगा। मगर राज्य के अंदर एक जिले से दूसरे जिले में बसें संचालित हो रही हैं, इसलिए बस ऑपरेटरों को टैक्स देना होगा। सवारी कम मिलने या अन्य कारणों से ऑपरेटर परमिट व बस के दस्तावेज फार्म-ओ के साथ सरेंडर करते हैं तो उन्हें एडवांस टैक्स जमा करना होगा। अगर सरकार टैक्स माफ करने का निर्णय लेती है तो टैक्स का समायोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *