भोपाल। वैक्सीन नहीं होने की वजह से एमपी में एक मई से 18+ के लोगों को वैक्सीनेशन टल गया था। टलने के बाद सरकार ने वैक्सीनेशन की कोई तारीख तय नहीं की थी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में बड़ी बैठक के बाद राज्य में पांच मई से 18+ के लोगों के लिए वैक्सीनेशन का फैसला लिया है। 18 से 44 साल के लोगों को लिए पांच मई से पूरे एमपी में वैक्सीनेशन शुरू होगा।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वैक्सिनेशन के लिए 5 करोड़ 29 लाख डोज की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि दो कंपनी को कोविशील्ड और कोवैक्सीन के लिए ऑर्डर दिया गया है। सीएम ने कहा कि वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर कार्यक्रम चलता रहेगा। शिवराज ने कहा कि सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना का टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए पूरे जिलेवार सत्र आयोजित किया जाएगा। उन्हें अलग से वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की जाएगी।सीएम ने कहा कि डेढ़ लाख डोज के हिसाब से हमने वैक्सीनेशन सत्र की शुरुआत की है। पांच और छह मई को 10 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाएंगे। वैक्सीन की उपलब्धता के साथ हम सत्र बढ़ाते जाएंगे। कंपनियों से जैसे-जैसे हमें वैक्सीन मिलेंगे, उसी अनुसार हम प्रदेश में सत्र बढ़ाते जाएंगे। शिवराज ने कहा कि अगर ये दो कंपनियां हमें समय पर वैक्सीन उपलब्ध नहीं करवाती हैं तो हम तीसरी कंपनी से भी वैक्सीन ले सकते हैं। दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बिहार के बाद एमपी में भी पत्रकारों को कोरोना वॉरियर्स माना है। हालांकि इस दायरे में सिर्फ अधिमान्य पत्रकार ही आएंगे। कई पत्रकार संगठनों ने मांग की है कि गैर अधिमान्य पत्रकारों को भी इस श्रेणी में शामिल किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *