भोपाल। एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा इस वर्ष नहीं ली जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुसार एमपी बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है। 12वीं की परीक्षा कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद होगी। 10वीं का रिजल्ट बेंचमार्क के आधार पर बनेगा। छात्रों को स्कूल के तीन साल के रिजल्ट के आधार पर अंक दिए जाएंगे। फेल होने वालों को 33% पर पास किया जाएगा।
दसवीं के विद्यार्थियों को सिर्फ आंतरिक मूल्यांकन के नंबर मिलेंगे। स्कूल का रिजल्ट बीते 3 साल के सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट से ज्यादा नहीं होगा। 10वीं के प्रायवेट विद्यार्थियों के लिए दो आप्शन रखे गए हैं। पहला इन सभी विद्यार्थियों को 33 फीसदी अंक देकर सिर्फ पास कर दिया जाएगा, दूसरा कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद इन विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी। वहीं एमपी बोर्ड ने 10वीं के विद्यार्थियों का रिजल्ट बनाने के साथ मंडल ने परीक्षा का आप्शन भी खुला रखा है। इस रिजल्ट पर किसी विद्यार्थी को आपत्ति है, तो कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल हो सकता है।