ग्वालियर । ग्वालियर-चंबल संभाग सहित पूरे प्रदेश के स्थानीय उत्पादों को विश्व बाजार मुहैया कराने के मकसद से ग्वालियर में आयोजित होने जा रहे चौथे एमपी एक्सपोर्टेंक की तैयारियां युद्घ स्तर पर जारी हैं। प्रदेश के उद्योग आयुक्त टी. धर्माराव ने शुक्रवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर इस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही इसे और बेहतर बनाने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
ग्वालियर व्यापार मेला परिसर स्थित एक्सपोर्ट फैसिलिटेशन सेंटर में 18 से 20 जनवरी तक यह रिवर्स बायर सेलर मीट आयोजित होगी। प्रदेश सरकार की पहल पर चौथी बार भी एमपी एक्सपोर्टेक के नाम से आयोजित होने जा रही इस मीट में दुनिया भर के जाने माने खरीददार (बायर) जुटेंगे। साथ ही लगभग 15 देशों के राजदूत एवं वरिष्ठ उच्चायुक्त भी अपने सलाहकारों के साथ प्रदेश के उत्पादों की प्रदर्शनी देखने इस मीट में आ रहे हैं। विभिन्न राष्ट्रों के यह राजदूत एवं उच्चायुक्त प्रदेश के उत्पादों के निर्यात को बढावा देने में सशक्त माध्यम बनेंगे। चौथे एमपी एक्सपोर्टेक में खासकर स्टोन, फार्मा यानि आयुर्वेदिक व हर्बल प्रोडक्ट, प्रोसेस फूड, हैण्डलूम, हैण्डी क्राफ्ट्स एवं इंजीनियरिंग उत्पादों की प्रदर्शनी प्रदेश के उद्यमी (विक्रेता) लगायेंगे।
शुक्रवार को यहाँ मेला प्राधिकरण के सभाकक्ष में आयोजित हुई बैठक में संभाग आयुक्त एस बी सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक हरीसिंह यादव व जिला कलेक्टर पी नरहरि ने उद्योग आयुक्त को आश्वस्त किया कि रिवर्स बायर सेलर मीट में प्रशासन एवं पुलिस का पूर्ण सहयोग मिलेगा। प्रशासन एवं पुलिस से विभाग की जो भी अपेक्षायें हैं उन्हें पूरी शिद्दत के साथ अंजाम दिया जायेगा। मेला प्राधिकरण के सभाकक्ष में आयोजित हुई बैठक में मेला अध्यक्ष अनुराग बंसल, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव भूपेन्द्र जैन, लघु उद्योग निगम के महाप्रबंधक आर पी सिंह, औद्योगिक अधोसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक के के तिवारी, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सतेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार जैन, उद्योग एवं लघु उद्योग निगम से जुडे वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
चप्पे-चप्पे पर रहेगी खूफिया नजर
—————
चौथे एमपी एक्सपोर्टेक में शिरकत करने आ रहे विभिन्न देशों के आयातक, राजदूत, उच्चायुक्त एवं क्रेताओं की सुरक्षा के कडे एवं पुख्ता इंतजाम रहेंगे। शुक्रवार को आयोजित हुई बैठक में बताया गया कि मीट में पधारे सभी प्रतिभागियों को नई दिल्ली, ग्वालियर एयरपोर्ट आदि जगहों से पुलिस की कडी सुरक्षा में लाया जायेगा। साथ ही आयोजन के पश्चात पुलिस सुरक्षा में ही गंतव्य स्थान तक पहुँचाया जायेगा। जिस होटल में विभिन्न देशों के राजदूत व उच्चायुक्त तथा बायर्स ठहरेंगे वहाँ खुफिया कैमरे (सीसीटीवी) लगाये जा रहे हैं। साथ ही आयोजन स्थल पर भी सीसीटीव्ही कैमरे लगाये जायेंगे। सम्पूर्ण आयोजन स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा।
बिना कार्ड के प्रवेश नहीं
———–
चौथे एमपी एक्सपोर्टेक आयोजन स्थल में प्रवेश के लिये प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं। बिना प्रवेश पत्र के किसी को भी आयोजन स्थल में प्रवेश नहीं मिलेगा।
आयोजन से जुडी अन्य खास बातें:
* मेला परिसर के कला मंदिर में 18 जनवरी को शुभारंभ कार्यक्रम और फैसिलिटेशन सेंटर में होगी रिवर्स सेलर बायर मीट।
* मीट के दूसरे दिन यानि 19 जनवरी को क्रेता एवं विक्रेता के बीच होगी वन टू वन मीट।
* मीट के तीसरे दिन लगभग 3 बजे प्रतिभागी रवाना होंगे।
* राजदूतों एवं उच्चायुक्तों के साथ सहयोग के लिये ट्रिपल आईटीएम (अटल बिहारी वाजपेयी सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान) के छात्रों की भी ली जायेंगी सेवायें।
* नगर निगम, साडा व जीडीए प्रतिभागियों को देगा विशेष भोज।
* ग्वालियर शहर को साफ-सुथरा रखने के लिये निगम अधिकारियों को विशेष निर्देश।
होगा उद्यमियों का क्षेत्रीय सम्मेलन
———————-
चौथे एमपी एक्सपोर्टेक से एक दिन पहले यानि 17 जनवरी को मेला परिसर में ही सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों का सम्मेलन भी आयोजित होगा। इसमें प्रदेश की बडी औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों एवं छोटे-छोटे निर्माता बुलाए गए हैं। क्षेत्रीय सम्मेलन में प्रयास होगा कि बडी इकाईया जिस छोटे-छोटे सामान को बाहर के छोटे निर्माताओं से क्रय करती हैं, वे प्रदेश के ही छोटे-छोटे निर्माताओं से यह सामान क्रय करें। उद्योग आयुक्त टी धर्माराव ने इस सम्मेलन की तैयारियों की भी शुक्रवार को समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में औद्योगिक प्रतिनिधियों से भी चर्चा की।