हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए चार दिवसीय दिन-रात टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान रहे अब्राहम डिविलियर्स ने कहा है कि यह नया प्रारूप सकारात्मक क्रिकेट को बढ़ावा देगा.
गौरतलब है कि इस चार दिवसीय टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को दो दिन के भीतर ही मात देते हुए जीत हासिल की.
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने डिविलियर्स के हवाले से लिखा है, ‘बल्लेबाज थोड़ी सकारात्मकता के साथ खेलते हैं. हम पारी जल्दी घोषित करने की सोच रहे थे. यह सकारात्मक क्रिकेट को बढ़ावा देगा. मैं हालांकि अभी भी पांच दिवसीय क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं. हम सभी ने इसका आनंद लिया और मुझे लगता है कि प्रशंसको ने भी इसका लुत्फ उठाया होगा.’
दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच को पारी और 26 रनों से अपने नाम किया. इस मैच में सिर्फ 907 गेंदें फेंकी गई और जिम्बाब्वे का एक भी बल्लेबाज पचास के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका. ज़िम्बाब्वे के केवल दो बल्लेबाज़ काइल जार्विस (23) और रेयान बुरी (16) ही दोहरे अंक में पहुंचे.