ग्वालियर । जिले में संचालित सभी पोषण एवं पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) की क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल करें, जिससे अतिकम वजन के बच्चे पूर्णत: कुपोषण मुक्त हो सकें। यह निर्देश कलेक्टर राहुल जैन ने एकीकृत बाल विकास सेवाओं की डीएलएमआरसी (डिस्ट्रिक लेवल मॉनीटरिंग एण्ड रिव्यू कमेटी) बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि एनआरसी का एक भी पलंग खाली नहीं रहना चाहिए।
गुरूवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में जैन ने अटल बाल पालक मिशन की गतिविधियों की भी समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि जिले के अधिकाधिक नागरिकों को अतिकम वजन के बच्चों को गोद लेने के लिये प्रेरित करें, जिससे जिले को पूर्णत: कुपोषण मुक्त बनाया जा सके। कलेक्टर ने एकीकृत बाल विकास सेवा से संबंधित अन्य विभागीय योजनाओं की भी समीक्षा की। बैठक में विधायकगणों के प्रतिनिधिगण तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा सहित उद्यानिकी, सामाजिक न्याय, कृषि, स्वास्थ्य व पीएचई सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।