ग्वालियर। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के भिण्ड जिले में बैंकों द्वारा लगाए गए एटीएम मशीनों से बैंक के ग्राहकों के खाते से लाखों रुपए निकालने व खातों से रुपए अपने खातों में ट्रान्सफर कर लोगों को चूना लगाने वाले गिरोह के तीन युवकों को आज भिण्ड शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से अलग-अलग बैंकों के 40 एटीएम कार्ड बरामद किए है। पकडे गए तीनों युवक हरियाणा के बताए गए है। इन्होंने अभी तक सैकडों लोगों के एटीएम बदलकर लोगों के खातों से लाखों रुपए पार किए है।
पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह ने आज यहां बताया कि आज ग्वालियर रोड पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के पास एक संदिग्ध कार खडी होने की जानकारी मुखबिर के जरिए मिली जिसमें संदिग्ध लोगों के बैठे होना बताया गया। शहर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो एक बैंक के पास एक स्फ्टि कार जो काफी देर से खडी थी। पुलिस ने कार में बैठे एक युवक को पकडा और उससे पूछताछ की तो वह पुलिस की पूछताछ से घबरा गया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक मोबाईल व 17 एटीएम अलग-अलग बैंकों के मिले। उससे जब सख्ती से बात की गई तो उसने अपने दो अन्य साथियों के नाम बताए जो एटीएम मशीन के अंदर संदिग्ध खउे होकर अन्य लोगों को एटीएम मशीन से पैसे निकालने वालों को देख रहे थे। पुलिस ने उन दोनों युवकों को भी पकड लिया।
पुलिस अधीक्षक कुशवाह ने बताया कि पकडे गए तीनों युवक जिनके नाम महेन्द्र सिंह 26 वर्ष, शतीष 28 वर्ष, कार चालक रणजीत सिंह 34 वर्ष जो हरियाणा के हिसार जिले के नारनौधा थाना क्षेत्र के ग्राम राजसथल के है। इन तीनों के पास से 40 एटीएम अलग-अलग बैंकों के बरामद किए गए है। पुलिस ने अभी इनके पास से 95 हजार रुपए भी बरामद किए है। पकडे जाने पर इन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने भिण्ड जिले के एक दर्जन से अधिक लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर उनके खातों से रुपए निकाले है। इन्होने भिण्ड के अलावा भोपाल, जबलपुर में भी लोगों को गुमराह कर उनका एटीएम बदलकर उनके खातों से रुपए निकाले है। उक्त युवक मध्यप्रदेश के अलावा उत्तरप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली तक में जाकर एटीएम बदलकर रुपए निकाल चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *