ग्वालियर। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के भिण्ड जिले के मेहगांव में नेशनल हाईवे के पास बने टीडीएस स्कूल में बम मिला है। बम के साथ एक धमकी भरी चिट्ठी भी मिली है। इसमें सात अन्य स्कूलों को धमाके से उड़ाने की बात लिखी है।
भिण्ड के एक नामी स्कूल टीडीएस में सुबह कोई अज्ञात शरारती व्यक्ति बम जैसा दिखने वाली वस्तु रखकर चला गया। लाल रंग के उस कथित बम को देखकर स्कूल का स्टाफ सकते में आ गया। तत्काल सुरक्षा गार्डों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर भारी पुलिस बस पहुँचा। यहाँ बम डिस्पोजल के लिये ग्वालियर से डिस्पोजल दस्ता बुलाया गया। इसके बाद मौके पर छानबीन के दौरान एक चिट्ठी भी मिली है। इस चिट्ठी में स्कूल संचालक भदौरिया को संबोधित कर के लिखा गया है कि बचा लो अपने सात और स्कूलों को । तुम्हारे ही नहीं मेहगांव के सात स्कूलों में बम रख दिया गया है। पहले तुम बचो भदौरिया जी फिर बाजार फटेगा। नमस्ते, खुदा हाफिज। मैं एक महिने से आया हूँ, जानकारी हो गई होगी कौन कहा हूँ।
इस चिट्ठी को पढ़ने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। आखिर किसने यह हरकत की है। इसके अलावा भिण्ड के अन्य स्कूलों में खोजबीन शुरू कर दी गई है।
आशंका है कि किसी स्कूल के छात्र ने ही ये हरकत की है। दरअसल हाल ही में स्कूल दोबारा शुरू होने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। ऐसे में ऐसी शरारत कर के स्कूल न खोलने के लिये दबाव बनाने का षड्यंत्र भी असामाजिक तत्व कर सकते है।
भिण्ड पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हमें स्कूल में बम पाए जाने की सूचना मिली थी। बम डिस्पोजल टीम ने देखा तो बमनुमा लाल रंग के कपडे में किसी ने दहशत फैलाने के लिए मिट्टी भरकर रख दी थी। बमनुमा बस्तु को जप्त कर लिया गया है। घटना स्थल पर मामले की जांच की जा रही है। इस हरकत किसने की है पुलिस जांच कर रही है।