बांग्ला फिल्मों की मशहूर ऐक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस से लोकसभा सांसद नुसरत जहां ने कथित लव जिहाद पर राजनीति करने के लिए धार्मिक कट्टरपंथियों की तीखी आलोचना की है। नुसरत जहां ने कहा है कि आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए धर्म को राजनीति का जरिया बनाया जा रहा है। बता दें कि धार्मिक कट्टरपंथ पर नुसरत पहले भी काफी मुखर रही हैं क्योंकि उन्होंने खुद भी दूसरे धर्म में शादी की है।
‘लव जिहाद’ के बारे में बात करते हुए बशीरहाट की सांसद ने कहा कि ‘लव’ और ‘जिहाद’ दो अलग चीजें हैं। ये दोनों एक साथ नहीं हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि कौन किसके साथ रहना चाहता है, यह धार्मिक नहीं बल्कि पूरी तरह निजी मसला है। नुसरत ने कहा, ‘लव एक बेहद निजी मसला है। लव और जिहाद एक साथ नहीं चल सकते हैं। चुनावों से पहले लोग ऐसे मुद्दों के साथ आते हैं। यह एक निजी मसला है कि कौन किसके साथ रहना चाहता है। प्यार कीजिए और एक-दूसरे से प्यार कीजिए। धर्म को राजनीति का जरिया मत बनाइए।’