ग्वालियर। भिण्ड जिले के एक लाख बिजली उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का 363 करोड रुपया बकाया हैं। इन डिफाल्टर बिजली उपभोक्ताओं से बकाया राशि की बसूली सख्ती से की जाएगी। बिजली कंपनी के अधिकारी, कर्मचारी पुलिसबल के साथ बसूली के लिए जायेंगे पहले बकायादारों को समझाइस देकर उनसे बकाया राशि बसूलने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा अगर उपभोक्ता फिर भी पैसा जमा नहीं करते हैं तो उनके साथ सख्ती बरती जाएगी। बिजली कंपनी के ऐसे उपभोक्ता जिन पर 10 लाख से अधिक की राशि बकाया है उनकी बसूली के लिए शहर व गांव में चौपाल लगाई जाएगी। बसूली के लिए विभाग ने एक प्लान तैयार किया है उसके लिए आधा सैकडा से अधिक बिजली कर्मचारी फील्ड में जायेंगे। अब वो ही उपभोक्ता बिजली का उपयोग कर सकेंगे जो बिल जमा करेंगे। बिजली उपभोक्ताओं पर इतनी अधिक राशि बकाया होने के बाद भी बसूली नहीं होने पर मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के सीएमडी भी पिछले महीने दो बार भिण्ड आकर अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर चुके है। उन्होंने भी सख्त निर्देश दिए थे कि बसूली नहीं तो वेतन नहीं।
बिजली कंपनी भिण्ड के अधीक्षण यंत्री डीबी वार्ष्णेय ने बताया कि भिण्ड जिले में बिजली कंपनी के एक लाख 34 हजार सात सौ 25 उपभोक्ता है। जिसमें से केवल 34 हजार बिजली उपभोक्ता ही प्रतिमाह बिजली बिल जमा कर रहे हैं। जिले के एक लाख उपभोक्ताओं पर 363 करोड रुपए बकाया है। बकाया उपभोक्ताओं से बसूली के लिए अभियान चलाया जाएगा। अगर फिर भी उपभोक्ता बिल जमा नहीं करते है तो उनकी संपति कुर्क करने की कार्यवाही की जाएगी। पैसा नही ंतो बिजली नहीं ये प्लान भी लागू किया जाएगा।