ग्वालियर। भिण्ड जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सडक दुर्घटनाओं में एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित 6 लोगों की मौत हो गई।  तथा एक दर्जन लोग घायल हो गये सभी घायलों को भिण्ड के ेशासकीय जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है।
एएसपी धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि उत्तरप्रदेश के फतेहगढ निवासी दिलीपसिंह राजावत अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ कल देर रात्रि को शहर कोतवाली के बाहर बरेली बस का इंतजार कर रहे थे तभी तेज गति से आते भूसा से भरा ट्रक पलट गया जिससे ट्रक के नीचे दब जाने से दिलीपसिंह राजावत की पत्नी श्रीमती रेनू सिंह 30 वर्ष, उनके दो पुत्र संदीप 8 वर्ष व संजीव 6 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। दिलीपसिंह अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने भिण्ड आया था।
भिण्ड देहात थाना क्षेत्र के गोपालपुरा मार्ग पर ग्राम बाराकलां के पास भाई की शादी के कार्ड बांटने जा रहे रणवीर नरवरिया 30 वर्ष को अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे रणवीर नरवरिया की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी मूलचन्द शाक्य घायल हो गया। मृतक के भाई धर्मेन्द नरवरिया की 11 मई की शादी थी।
एक शादी समारोह में डेकोरेशन का सामान लेकर जा रही ट्रेक्टर ट्राली फूप थाना क्षेत्र के ग्राम रमा के पास खाई में पलट जाने से एक युवक शेरसिंह शाक्य 15 वर्ष की मौत हो गई तथा 10 लोग घायल हो गये।
भिण्ड जिले के ऊमरी में ट्रेक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक देशराज सिंह भदौरिया 23 वर्ष की मौत हो गई तथा उसकी पत्नी श्रीमती सुनीता देवी गम्भीर रुप से घायल हो गई जिसे ग्वालियर रैफर किया गया है। भिण्ड देहात थाना क्षेत्र के ग्राम रुपसहाय का पुरा निवासी देशराज सिंह अपनी ससुराल से पत्नी को लेकर अपने गांव आ रहा था कि टेªक्टर ने टक्कर मार दी।
भिण्ड जिले में हुई सडक दुर्घटनाओं के मामले अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज किये गये है।
भिण्ड नेशनल हाईवे क्रमांक 92 पर एक सप्ताह में 15 लोगों की सडक दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *