भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना से पांच दिन में भोपाल में दूसरी मौत हुई। जहांगीराबाद निवासी 77 साल के जगन्नाथ मैथिल ने 8 अप्रैल को दम तोड दिया था। शनिवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके पहले सामान्य तरीके से उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया, जिसमें परिजन सहित 40 लोग शामिल हुए। अब उन्हें क्वारैंटाइन किया जाएगा। वहीं एक आईएएस अफसर और उनके बेटे सहित 12 लोग पॉजिटिव मिले हैं। उधर, इंदौर में शनिवार तडके तीन और लोगों ने दम तोड दिया। वहां बॉम्बे हॉस्पिटल के डॉक्टर-नर्स सहित 49 नए मरीज मिले हैं। इंदौर में अब तक 30 और पिछले सात दिन में 21 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है।
भोपाल के जहांगीराबाद के रहने वाले जगन्नाथ को 8 अप्रैल को कस्तूरबा अस्पताल लाया गया था। यहां से उन्हें नर्मदा अस्पताल ले जाया गया था, जहां भर्ती कर लिया गया। वहां से कोरोना टेस्ट के लिए उन्हें चिरायु अस्पताल भेज दिया गया। चिरायु से उन्हें हमीदिया भेज दिया गया। आठ अप्रैल को ही रात 8 बजे उनकी मौत हो गई।
9 अप्रैल को सुभाष नगर विश्राम घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था। इस दौरान मोहल्ले के करीब 40 से 45 लोग अपनी गाडियों से पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि अस्थि विसर्जन के बाद डॉक्टर्स का फोन आया कि पिता को कोरोना पॉजिटिव था। घर पर पहुंचे तो डॉक्टर्स की टीम सैंपल लेने के लिए पहुंची हुई थी। घर के 11 सदस्यों के सैंपल जांच के लिए गए हैं। फिलहाल सब घर में क्वारैंटाइन में हैं। 5 मार्च की दरमियानी रात को इब्राहिमगंज निवासी नरेश खटीक की कोरोना से पहली मौत हुई थी।