ग्वालियर। आप सभी अपनी यूनिवर्सिटी की बेस्ट खिलाड़ी हैं और इस चैम्पियनशिप में भाग लेना आपके सुनहरे भविष्य की ओर एक नया कदम है। मुझे उम्मीद है कि आपमें से हमें एक नई साानिया मिर्जा मिलेगी। आशा करता हूं कि आप सभी वर्ल्ड चैम्पियनशिप में हिस्सा लें। हमें तब खुषी होगी कि आपमें हमारे शहर में भी अपना खेल प्रदर्षन करके गई हैं।
यह कहना था नगर निगम कमिश्रर संदीप मकिन का। वे ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टेेनिस चैम्पियनशिप-2020 के शुभारंभ अवसर को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान वहां उपस्थित अतिथियों ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया। हवा में तिरंगे गुब्बारे छोड़कर टूर्नामेंट की शुरूआत की गई। इस मौके आप आईटीएम ग्लोबल के होनहार टेनिस प्लेयर अंशुमान अरजरिया का सम्मान भी किया गया। शुभारंभ अवसर पर आईटीएम यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ दौलत सिंह, वाइस चांसलर डॉ केके द्विवेदी, रजिस्ट्रार ओमवीर सिंह, स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स की डीन डॉ इंदू मजूमदार, एचओडी विपिन तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
विभिन्न खेलों के कई नेशनल और इंटरनेशनल टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुके आईटीएम यूनिवर्सिटी को साल की शुरूआत में ही खास टूर्नामेंट को करवाने की जिम्मेदारी मिली है। आईटीएम में दूसरी बार ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टेेनिस चैम्पियनशिप-2019 का आयोजन हो रहा है। यह चैम्पिनयशिप 1 जनवरी से 4 जनवरी तक चलेगा। इस चार दिवसीय टूर्नामेंट में देशभर से कई यूनिवर्सिटी भाग ले रही हैं।
इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही हैं, जो तुरारी स्थित आईटीएम यूनिवर्सिटी के विशाल ग्राउंड में मुकाबला करेंगी। ये सभी प्रत्येक जोन की शीर्ष 4 टीमें हैं। ये चैम्पियनशिप तय करेगी कि इनमें से कौनसी टॉप 8 टीम खेलो इंडिया का हिस्सा बनेंगी। इनमें खासकर पंजाब, मुम्बई, तमिलनाडु, हरियाणा, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, गुजरात,एमपी, राजस्थान सहित अन्य राज्यों की टीमें शामिल हैं।
उपलब्धि भरा रहा ये साल
आईटीएम के लिए ये बड़े गौरव और एतिहासिक उपलब्धि की बात है कि 2019 में राष्ट्रीय स्तर के बड़े टूर्नामेंट कराने का मौका मिला। इसी वर्ष बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाले प्रमुख विजी ट्रॉफी, वेस्ट जोन बास्केट बॉल महिला टूर्नामेंट, वेस्ट जोन क्रिकेट टूर्नामेंट आदि की मेजबानी करने का अवसर दिया।