उमरिया। मध्यप्रदेश में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है। पिछले कई दिनों से ज्यादातर जिलों में पारा 45 डिग्री के पार चल रहा है। ऐसे में बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूली बच्चों के स्कूल की छुट्टियां बढा दी गई है। भीषण गर्मी को देखते हुए उमरिया के कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने मानवता की बड़ी मिसाल पेश की है। उन्होंने गर्मी से परेशान बच्चों के लिए अपने कमरे और ऑफिस का एसी निकालकर पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में लगवा दिया। इसके बाद इस केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कमजोर बच्चों को राहत मिली है।
जब कलेक्टर ने इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, भीषण गर्मी के हालात को देखते हुए लिया गया फैसला है। इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है, इस वजह से पोषण पुनर्वास केंद्र भी अंदर से काफी गर्म था। ऐसे में बच्चों की परेशानी को देखते हुए हम पहले से ही एसी के इंतजाम में जुटे थे। लेकिन इसे फौरन बिल्डिंग में लगाना था। ऐसे में अपने ऑफिस और मीटिंग हॉल में लगे एसी को निकाल कर एनआरसी सेंटर में लगवा दिया। ब्लॉक में ऐसे चार पोषण पुनर्वास केंद्र हैं। कलेक्टर की कोशिश के बाद इन चारों केंद्रों पर एसी लग गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *