ग्वालियर. मध्य प्रदेश (MP) की कुछ सीटों पर इस बार रोचक मुकाबला होने वाला है. इनमें से ज़्यादातर ग्वालियर-चंबल संभाग में हैं.उपचुनाव में कुल 9 ऐसी सीटें है, जहां कोई भी प्रत्याशी जीते वो जीत दल बदलू की ही होगी. प्रदेश की नौ विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां बीजेपी (BJP) और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने दूसरे दलों से आए प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. इनमें से ज़्यादातर कांग्रेस और बीजेपी के दलबदलू हैं जो बीजेपी से कांग्रेस और कांग्रेस से बीजेपी में गए हैं.
9 दलबदलुओं का मुकाबला
मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने जा रहा है, इनमें 9 विधानसभा सीटों पर रोचक मुकाबला होगा. मुरैना जिले की सुमावली और अंबाह सीट, ग्वालियर जिले की ग्वालियर पूर्व और डबरा सीट, दतिया जिले की भांडेर, शिवपुरी जिले की करैरा, गुना जिले की बमौरी, सागर जिले की सुरखी, इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा सीटों पर दलबदलू की जीत तय है
बीजेपी ने कांग्रेस से आए ऐंदल सिंह कंसाना को प्रत्याशी बनाया और कांग्रेस ने बीजेपी से आए अजब सिंह कुशवाहा को मैदान में उतारा है.
बीजेपी ने कांग्रेस से आए कमलेश जाटव को टिकट दिया. कांग्रेस ने बीएसपी से आए सत्यप्रकाश सकवार को मैदान में उतारा.
बीजेपी ने कांग्रेस से आए मु्न्ना लाल गोयल को प्रत्याशी बनाया
कांग्रेस ने बीजेपी से आए सतीश सिकरवार को मैदान में टिकट दिया.
बीजेपी ने कांग्रेस आई इमरती देवी को मैदान में उतारा.
कांग्रेस ने बीजेपी से आए सुरेश राजे को प्रत्याशी बनाया.
बीजेपी ने कांग्रेस से आई रक्षा सिरोनिया को प्रत्याशी बनाया.
कांग्रेस ने बहुजन संघर्ष दल से आए फूलसिंह बरैया को टिकट दिया.
बीजेपी ने कांग्रेस से आए जसवंत जाटव को उम्मीद्वार बनाया.
कांग्रेस ने बीएसपी से आए प्रागी लाल जाटव को टिकट दिया.
बीजेपी ने कांग्रेस से आए महेंद्र सिंह सिसौदिया को टिकट दिया.
कांग्रेस ने बीजेपी से आए कन्हैया लाल अग्रवाल को अपना प्रत्याशी बनाया.
बीजेपी ने कांग्रेस से आए गोविंद सिंह राजपूत को टिकट दिया.
कांग्रेस ने बीजेपी से आई पारुल साहू को मैदान में उतार दिया.
बीजेपी ने कांग्रेस से आए तुलसी सिलावट को मैदान में उतारा
कांग्रेस ने बीजेपी से आए प्रेमचंद गु्ड्डू को उम्मीदवार बनाया.
इन सीटों पर बीजेपी ने थोकबंद कांग्रेस से आए लोगों को उम्मीद्वार बनाया है, तो कांग्रेस ने भी बीजेपी से आए 6, बीएसपी के 2 और बहुजन संघर्ष दल से आए एक नेता को टिकट दिया है. बीजेपी के नेता राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाहा का कहना है हमने कांग्रेस से आए जिन प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतरा है, उन्होंने बड़ा त्याग और बलिदान दिया है. भारत सिंह के मुताबिक आज के दौर में लोग सरपंच पद नहीं छोड़ते ऐसे में जिन लोगों ने मंत्री और विधायक पद छोड़कर भाजपा का दामन थामा है, उनका टिकट पर वैधानिक हक बनता है. पार्टी की ऐसे लोगों को टिकट देने की नैतिक जिम्मेदारी है. भारत सिंह ने कहा कांग्रेस भले ही बिकाऊ कहे लेकिन ये सच है कि कमलनाथ सरकार में इन मंत्री विधायकों के काम नहीं हुए इस वजह से उन्होंने अपनी जनता के लिए पद छोड़ बीजेपी का दामन थामा है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव का कहना है कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए लोगों ने मंत्री विधायक पद का सौदा कर भाजपा ज्वाइन की है, लेकिन हमारी पार्टी में बीजेपी या अन्य पार्टी के लोग निस्वार्थ भाव से आए हैं. इसलिए हमने इन नौ सीटों पर भाजपा या अन्य दलों से आए उम्मीद्वार उतारे हैं. जनता इनको आशीर्वाद देगी और कांग्रेस से दगाबाज़ी कर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वालों को जनता सबक सिखाएगी.