भोपाल। कोरोना संकट के बीच प्रदेश में उपचुनाव की आहट है। 24 विधानसभा सीटों पर जल्द ही उपचुनाव कराए जाने के संकेत चुनाव आयोग ने दिए हैं। इसको लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने 15 जिलों के कलेक्टरों को चिट्ठी लिखकर चुनाव आचार संहिता संबंधी नियमों का पालन कर्मचारियों के स्थानांतरण और पदस्थापना के मामले में करने के निर्देश दिए हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों से 3 साल से जमे अफसरों को हटाया जाएगा।
जिन जिलों में उप चुनाव होना है उसमें सबसे अधिक मुरैना जिले की जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी और अंबाह सीटें हैं। जबकि भिंड में मेहगांव, गोहद, ग्वालियर जिले में ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व और डबरा, दतिया में भांडेर, शिवपुरी में करैरा और पोहरी, अशोकनगर में अशोकनगर, गुना में गुना, सागर में सुरखी, बामोरी, अनूपपुर जिले में अनूपपुर, रायसेन में सांची, इंदौर में सांवेर, देवास में हाटपीपल्या, धार में बदनावर। मंदसौर जिले में सुवासरा और आगर मालवा जिले में आगर विधानसभा सीटें चुनाव के लिए रिक्त हैं। इसमें जौरा और आगर सीट पर विधायकों के निधन के कारण जबकि बाकी 22 सीट पर कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे से उपचुनाव की स्थिति बनी है।