बालाघाट ! जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार सुबह 5 बजे बालाघाट पहुंची। यहां मोती नगर स्थित किरनापुर ब्लाक के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग में उपयंत्री के पद पर पदस्थ खुमान सिंह देशमुख के घर छापा मारा। जहां कार्रवाई के दौरान उपयंत्री के यहां करोड़ों की आय से अधिक चल-अचल संपत्ति की जांच कर संपत्ति को जब्त किया। इसके बाद धनकुबेर उपयंत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
गौरतलब है कि जबलपुर लोकायुक्त टीम को उपयंत्री की चल अचल संपत्ति के संदर्भ में शिकायत भेजी गई थी। शिकायत के बाद शुक्रवार सुबह-सुबह लोकायुक्त की टीम ने यांत्रिकी सेवा विभाग के उपयंत्री खुमानसिंह देशमुख के घर पर छापा मारा। जहां जांच के दौरान टीम को उपयंत्री के घर से 40 भूखंड के दस्तावेज, 27 हजार रुपए नगदी मिले। वहीं बैंक के लॉकरों की जांच की गई तो उसमें 17 लाख रुपए जमा पाया गया। साथ ही पति-पत्नी के नाम से 8 बीमा पॉलिसी के दस्तावेज भी टीम को मिले। वहीं टीम जब उपयंत्री देशमुख के गृह ग्राम मिरगपुर संपत्ति की जांच करने पहुंची तो ग्राम मिरगपुर में ऐसी कुछ अच-अचल संपत्ति नहीं मिली। लोकायुक्त की कार्रवाई उपयंत्री के घर सुबह 5 से दोपहर 2 बजे तक चली। कार्रवाई पूरी होने के बाद लोकायुक्त टीम ने उपयंत्री को करोड़ों का आसामी ठहराते हुए धारा 13,1 ई 13,2 भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया। कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त डीएसपी सतीश मिश्रा, टीआई अजय तिवारी, मनोज गुप्ता, राजीव गुप्ता, प्रभात शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
इनका कहना है
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के उपयंत्री के घर छापामार कार्रवाई कर 40 भूखंडों के दस्तावेज के अलावा 27 हजार नगद मिले हैं। साथ ही चार वाहन जिसमें दो फोर व्हीलर,दो दोपहिया,17 लाख रुपए बैंक के लॉकर के अलावा आठ बीमा पॉलिसी का खुलासा हुआ है। हालांकि कार्रवाई के दौरान टीम को मेग्निज खदान के दस्तावेज नहीं मिले हैं। इसलिए अभी मामला जांच में रखा गया है। उपयंत्री पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
एनएस धुर्वे, डीएसपी,
लोकायुक्त जबलपुर