इंदौर। पान मसाला और सिगरेट में 500 करोड से ज्यादा की टैक्स चोरी के मामले में जेल में बंद उद्योगपति किशोर वाधवानी के साथ ही अन्य आरोपी संजय माटा, अशोक डागा, अमित बोथरा और विजय नायर सभी की जेल अवधि दस अगस्त तक बढ़ा गई है। जिला कोर्ट में विशेष न्यायाधीश अनुप्रिया पाराशर की कोर्ट में वीसी के माध्यम से यह सुनवाई हुई, जिसमें डीजीजीआई की ओर से विशेष लोक अभियोजक चंदन एरन ने जमानत पर आपत्ति ली।

वहीं इस मामले में अमित बोथरा, अशोक डागा और विजय नायर तीनों ने जमानत के लिए हाई कोर्ट इंदौर में याचिका दायर कर दी है। इसमें डागा और बोथरा की याचिका पर वीसी के माध्यम से सोमवार को सुनवाई हुई। उनकी ओर से दिल्ली के जाने माने वकील मुकुल रोहतगी और विद्यानाथन ने पक्ष रखा वहीं विभाग की ओर से दिल्ली से ही एडिशनल सॉलीसिटर जनरल विक्रमजीत बैनर्जी ने तर्क रखे। जस्टिस वीरेंदर सिंह की कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद आर्डर रिजर्व रख लिया गया है। वहीं नायर की याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *