देहरादून। उत्तराखंड के काशीपुर में 50 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने गई यूपी पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि एसएचओ समेत 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. गोलीबारी में जिस महिला की मृत्यु हुई है वह कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर में जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर बताई जा रही है. उधर, महिला की मौत होने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा और हाईवे जाम कर दिया. अब इस मामले को लेकर कई सवाल भी उठने लगे हैं.
दरअसल, उत्तराखंड पुलिस ने दावा किया है कि यूपी पुलिस बिना सूचना के कार्रवाई करने पहुंची थी. वहीं महिला की मौत किसकी गोली से हुई है, इसकी भी जांच कराई जा रही है. उधर, ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों (policemen) ने महिला को गोली मारी, जबकि यूपी पुलिस ने दावा किया है कि ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर उनके हथियार छीन लिए और गोलीबारी की. अब इस सभी सवालों को लेकर दोनों राज्यों की पुलिस जांच की बात कह रही है.
जानकारी के मुताबिक यूपी के मुरादाबाद पुलिस की एक टीम एक मामले में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख के यहां दबिश देने पहुंची थी. अचानक किसी बात को लेकर पुलिस और परिवार के लोगों में नोंकझोंक हो गई. दोनों पक्षों में नोकझोंक इतनी बढ़ गई कि फायरिंग हो गई. आऱोप है कि यूपी पुलिस की फायरिंग में महिला गुरप्रीत की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच जाम कर दिया. साथ ही चार पुलिसकर्मियों को पकड़कर कुंडा पुलिस के हवाले कर दिया. उधर बिगड़ते हालात को देखते हुए अन्य जनपदों की फोर्स बुलानी पड़ी.
वरिष्ठ अधिकारियों समेत कई थानों की फोर्स मौजूद
पुलिस वालों के बंधक बनाए जाने की सूचना पर मुरादाबाद रेंज के डीआईजी शलभ माथुर, एसएसपी हेमंत कुटियाल, एसपीआरए संदीप मीणा मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही कई थानों की पुलिस फोर्स और रिजर्व पुलिस फोर्स को भी मौके पर बुलाया गया. उत्तराखंड के जसपुर में धरने पर बैठे ग्रामीणों को अधिकारियों ने समझाया. इस दौरान ग्रामीण पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते रहे.
खनन माफिया का पीछा कर रही थी पुलिस
बताया जा रहा है कि मुरादाबाद पुलिस खनन माफिया का पीछा कर रही थी. मुरादाबाद में SDM पर खनन माफिया ने हमला किया था, उस मामले में जफर नाम का बदमाश आरोपी है और उस पर 50 हजार का इनाम घोषित है. जफर को पकड़ने के लिए पुलिस टीम उसका पीछा करते हुए उत्तराखंड के काशीपुर टीम पहुंची थी. यूपी पुलिस का आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख ने सब पुलिस वालों को बंधक बना लिया और मारपीट की. फिर पुलिसकर्मियों को गोली भी मारी. साथ ही पुलिस टीम के हथियार छीन लिए.
क्या बोली यूपी पुलिस
डीजीपी मुरादाबाद ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. दो को गोली लगी है. घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहले खनन माफिया (mining mafia) ने फायरिंग की थी, जिसके बाद मुरादाबाद पुलिस ने भी की खनन माफिया पर जवाबी फायरिंग की. उत्तराखंड द्वारा सूचना दी गई है कि वहां पर एक महिला की मृत्यु हुई है. आगे मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल हमारी प्राथमिकता पुलिसकर्मियों का इलाज कराना है.
बिना सूचना पहुंची यूपी पुलिस: उत्तरखंड पुलिस
उत्तराखंड पुलिस के डीआईजी नीलेश भरमे ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी. हम फॉरेंसिक टीम बुला रहे हैं. डॉग स्क्वाड आएगा, बेलस्टिक एक्सपर्ट्स को बुलाया जाएगा. इससे पता चलेगा किसकी गोली से महिला की मौत हुई है. यूपी पुलिस यहां बिना सूचना दिए आई. वो लोग सादी वर्दी में थे, इस घटना में ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मौत हुई है. हमने इसमें 302, 147, 506, 120 में मुकदमा दर्ज किया है. इसमें भी करवाई की जा रही है कि वो लोग कौन थे, जो पुलिस अभिरक्षा से भी भाग गए. इसकी जांच के लिए पुलिस टीम गठित की गई है. वहीं दूसरी तरफ मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है.