ग्वालियर। उत्तरप्रदेश के एटा में व्यापारी की 17 वर्षीय बेटी को कार सवार युवकों ने पता पूछने रोका और बेहोशी की दवा सूंघाकर अपहरण कर लिया। घटना रविवार रात की विजय नगर इलाके की है। रात 2 बजे ग्वालियर के पडाव रेलवे ओवरब्रिज पर छात्रा को होश आया। छात्रा ने बहादुरी और समझदारी से काम लिया और सीट पर लेटी रही। कुछ देर बाद जब बदमाशों ने कार रोकी और उतरे तभी छात्रा ने कार से कूदकर दाडै लगा दी। बदमाश भी पीछे भागे। छात्रा के शोर मचाने पर वह कार लेकर फरार हो गए। रात्रि गश्त पर पडाव थाना के एसआई बलवीर सिंह ने छात्रा को निगरानी में लिया। आज सोमवार को परिजन एटा से आकर छात्रा को ले गए हैं।

उत्तरप्रदेश के एटा जिले में कोतवाली थाना स्थित विजय नगर निवासी सुपारी कारोबारी हैं। उनकी 17 वर्षीय बेटी कक्षा 12वीं की छात्रा है। रविवार रात वह घर से पास ही चाट मार्केट से मोमोस खरीदने निकली थी। अभी वह कुछ दूरी पर पहुंची थी तभी सुनसान रास्ते पर एक सफेद रंग की कार पास आकर रुकी। कार से उतरे एक युवक ने छात्रा से पता पूछा। छात्रा पता बताने लगी तभी उसने रूमाल निकालकर छात्रा के नाक पर रखा। उसके बाद छात्रा को कुछ याद नहीं है।

जब छात्रा को होश आया तो वह कार में थी। कार में चालक सहित 4 युवक थे। दो आगे बैठे थे दो पीछे बैठे थे। पर छात्रा ने होश में आने के बाद यह समझदारी दिखाई कि कोई हरकत नहीं की। वह लेटी रही। छात्रा को यह भी नहीं पता था कि वह कहां है। कुछ देर बाद एक पुल पर सुनसान इलाके में कारसवारों ने कार को खडा किया। उन्हें लगा छात्रा बेहोश है। इस पर पीछे बैठे दोनों युवक भी बाथरूम करने उतर गए। तभी छात्रा ने बहादुरी का परिचय देते हुए गाडी से छलांग लगा दी।

कार से कूदने के बाद छात्रा जब पडाव आरओबी पर भाग रही थी तो अपहरणकर्ता उसका पीछा कर रहे थे। यहां भी भागते समय छात्रा ने शोर मचाते हुए समझदारी दिखाई। शोर होने पर वहां से गुजर रहे पुलिस लाइन निवासी वकील अमित भदौरिया ने छात्रा को देखा तो बुलट रोककर मदद करने रुक गए। यह देख पीछा कर रहे बदमाश वापस पीछे की तरफ भागे और कार में सवार होकर भाग गए। अमित ने कन्ट्रोल रूम सूचना दी। रात्रि गश्त पर निकले पडाव थाना के सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह मावई तत्काल मौके पर पहुंचे। छात्रा को निगरानी में लिया। एसआई ने छात्रा को बेटी कहकर पूछा तो उसने पूरी घटना बताई। फिर छात्रा के परिजन को पुलिस ने सूचना दी।

घटना की सूचना मिलते ही आज छात्रा के परिजन ग्वालियर पहंुचे। साथ ही उसकी सुपुर्दगी ली। पडाव थाना पुलिस ने भी एक एएसआई परिजन के साथ एटा भेजा है। जिससे रास्ते में कोई परेशानी न हो। छात्रा ने बताया है बदमाशों की उम्र 25 से 30 साल के लगभग है।

ग्वालियर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि उत्तरप्रदेश के एटा से अपह्रत एक नाबालिग पडाव पुल पर बदमाशों को चकमा देकर भागी है। बाद में पुलिस ने उसकी मदद करते हुए सर्चिंग की, लेकिन कार सवार हाथ नहीं आए हैं। नाबालिग को परिजन के सुपुर्द कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *