उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकने के लिये जिला प्रशासन ने अभियान चलाकर मास्क नही पहनने वाले 433 लोगों को अस्थायी जेल भेजा और 167 उल्लंघनकर्ताओं पर जुर्माना लगाया। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर शहर में कोरोना स्क्वाड द्वारा मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के विरुद्ध जिले के सभी थाना क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर जेल भेजने की एवं चालान की कार्रवाई जारी है। इस अभियान के तहत कल यहाँ के सभी थाना क्षेत्रों में 433 लोगों को मास्क नहीं पहनने के कारण अस्थाई जेल की हवा खानी पड़ी।  

वहीं शहर में 167 उल्लंघनकर्ताओं पर स्पॉट फाइन लगाकर उनसे 19 हजार 350 रूपये की राशि वसूली गई। मास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध यह कार्यवाही राजस्व विभाग के कार्यपालक मजिस्ट्रेट, विभिन्न कोरोना स्क्वाड एवं पुलिस अधिकारी और नगर निगम की टीम द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *