उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में पिछले सप्ताह जहरीली शराब पीने से एक दर्जन लोगों की मौत के मामले में दोषी पुलिसकर्मियो की विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। नवागत पुलिस अधीक्षक सत्येंन्द्र कुमार शुक्ल आज यहां पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से चर्चा में कहा कि जहरीली शराब मामले में लापरवाही करने वाले नौ पुलिसकर्मियो को निलंबित किया गया है और अब इनकी विभागीय जांच के आदेश दे दिये गए हैं।
उन्होंने बताया कि इस मामले में संलिप्त आरक्षक नवाज शरीफ और शेख अनवर को बर्खास्त कर दिया गया, जबकि आरक्षक सुदेश खाडे फरार है, जिसकी गिरफ्तारी पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। एसपी शुक्ल ने बताया कि पुलिस ने अभी तक मामले में गब्बर, यूनूस खान, सिकन्दर, तैय्यब फरासद अली, पार्किंग वाला भूरा, संजय शर्मा, रामलाल यादव, रुपेश शर्मा, जितेन्द्र मुकादी, शेख फरुख, संदीप सैनी, निधि कुशवाह, इरशाद कुरैशी और मुन्ना को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि दस दस के तीन इनाम फरार आरोपियो ने में से एक आरोपी मुन्ना को आज उसके घर से गिरफतार किया गया, जबकि शेष दो की तलाश जारी है।