उज्जैन। कोरोना कर्फ्यू के बीच उज्जैन से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ लोग एक युवक को रॉड और लाठियों से मार रहे हैं। ये लोग बेदम होने तक मारते रहते हैं। युवक को इसी हालत में अस्पताल ले जाया जाता है, जहां उसकी मौत हो जाती है। वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

घटना जिले के लवकुशनगर की है। यहां पशु पालन के विवाद में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को संत बालीनाथ नगर में रहने वाले 26 वर्षीय गोविंद लकवाल पर लवकुशनगर में रहने वाले लाला भाट, विशाल भाट, सागर भाट समेत अन्य साथियो ने हमला किया। घायल अवस्था में गोविंद को जिला चिकत्सालय में, फिर जेके नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. यहां भी हालत बिगड़ने के बाद गोविंद को इंदौर रेफर कर दिया गया। लेकिन शनिवार सुबह गोविंद की मौत हो गई। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों को तलाश रही है।

ये है पूरा मामला
दोस्त सूरज ने बताया कि संत बालीनाथनगर के गोविंद लकवाल और लवकुशनगर का आशु डागर मवेशी पालन करते हैं। इनके बीच मवेशी पालन की बात को लेकर विवाद भी होते रहते हैं। इस बीच शुक्रवार को शातिर आशु डागर ने झांसा देकर गोविंद को अपने घर बुलाया। उसके घर पर साथी लाला भाट, विशाल भाट, सागर भाट,दीपक एवं भय्यू हथियार लेकर तैयार बैठे थे।

बताया जाता है कि सूरज तो जान बचाकर भाग निकला, लेकिन गोविंद को आरोपियों ने घेर लिया। गोविंद को चारों तरफ से घेरकर रॉड, लाठी और चाकुओं से मारा गया। गोविंद ने जान बचाने के लिए आरोपियों के हाथ-पैर भी जोड़े, लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा। जब गोविंद की हालत मरने जैसी हो गई तो विशाल भाट बाइक ले आया। इस पर बैठाकर विशाल और भय्यू गोविंद को उसके घर के सामने फेंक गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *