भोपाल : सिंहस्थ महापर्व- को ध्यान में रखते हुए उज्जैन जिले में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी जो सेवानिवृत्त हो रहे हैं अथवा विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर सेवानिवृत्त कर्मियों को 31 मई तक संविदा नियुक्ति दी जायेगी। राज्य शासन द्वारा यह आदेश जारी कर दिया गया है।
संविदा नियुक्ति उज्जैन संभागायुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति की अनुशंसा पर होगी। समिति में कलेक्टर उज्जैन, मेला अधिकारी सिंहस्थ और संबंधित विभाग के संभागीय अधिकारी को शामिल किया गया है। समिति द्वारा संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के सिंहस्थ की व्यवस्थाओं के संचालन में आवश्यकता होने, कर्मचारी-अधिकारी के पूर्ण स्वस्थ होने एवं उनके विरुद्ध कोई विभागीय कार्यवाही लंबित नहीं होने पर संविदा नियुक्ति की सिफारिश की जायेगी।