नई दिल्ली | केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को ई-रिक्शा विनिर्माण क्षेत्र में किसी भी तरह के व्यवसायिक हित से इंकार किया है। उनके कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, “जिस तरह बैटरी से चलने वाले रिक्शों के विनिर्माण से जुड़े हित की खबरें मीडिया में दिखाई जा रही हैं, नितिन गडकरी का ई-रिक्शा विनिर्माण क्षेत्र में कोई व्यवसायिक हित नहीं जुड़ा है न ही उनका पूर्ति ग्रीन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड से कोई संबंध है।”
बयान में कहा गया है कि ई-रिक्शा का विनिर्माण वही कंपनी कर सकती है जिसे काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल (सीएसआईआर) से लाइसेंस मिला हो। इसके अनुसार, “ई-रिक्शा विनिर्माता को लाइसेंस देना सीएसआईआर पर निर्भर करता है और जो कंपनी इसे बनाने की इच्छुक है वह सीएसआईआर से लाइसेंस के लिए आवेदन दे सकती है और विनिर्माण शुरू कर सकती है। न ही गडकरी और न ही उनके परिवार का कोई सदस्य ई-रिक्शा विनिर्माण के काम से जुड़ा है।”