भोपाल। निशातपुरा इलाके की अमन कॉलोनी स्थित ईरानी डेरे में पुलिस टीम पर हमला किया गया। आरोपियों ने पुलिस पर गोलियां और तलवारों से हमला किया। इसमें आधा दर्जन पुलिसकर्मी और अफसर घायल हो गए। हमला करने वालों में महिलाएं भी शामिल थी। बदमाशों को हावी होता देख पुलिस को हवाई फायर करना पड़े।

पुलिस के मुताबिक सागर जिले की खुरई पुलिस की टीम ईरानी डेरे में रहने वाले जालसाज रिजवान ईरानी को पकड़ने के लिए भोपाल आई थी। टीम में खुरई टीआई अनूप दुबे के अलावा निशातपुरा और छोला थाने का पुलिस बल भी मौजूद थे। सुबह करीब सात बजे पुलिस टीम ने आरोपी रिजवान को पकड़ा तो डेरे की महिलाओं और पुरूषों ने तलवारों से हमला कर दिया।

हमलावरों ने पुलिसकमियों पर मिर्च पाउडर भी फेंका। पुलिस पर हमलावरों ने गोलियां भी चलाई। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जबकि घायल ईरानी फरार हो गए हैं।

 निशातपुरा थाना प्रभारी दिनेश चौहान ने बताया कि इस मामले में आरोपी रिजवान की पत्नी नौबहार, मंजू, लत्ती ईरानी, सफीना, गुलाम कादरी की पत्नी समेत करीब एक दर्जन से अधिक लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज किया है। आरोपियों के हमले से बचने के लिए खुरई थाना प्रभारी अनूप दुबे ने दो राउंड हवाई फायर किए थे। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *