चक्रवाती तूफान ‘इरमा’ प्रभावित कैरिबियाई द्वीप सिंट मार्टेन से कम से कम 110 भारतीय और भारतीय मूल के लोगों को सुरक्षित निकालकर एक विशेष यान से अन्य द्वीप क्यूराकाओ पहुंचाया गया है। इस मौके पर पूरे समूह के साथ वेनेजुएला के भारतीय राजदूत राहुल श्रीवास्तव भी मौजूद थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। कई तस्वीरें भी शेयर की।
गौरतलब है कि फ्रांस और नीदरलैंड्स द्वारा संयुक्त रूप से प्रशासित सिंट मार्टेन ‘इरमा’ के रास्ते में था और पिछले सप्ताह यहां पहुंचने पर तूफान ने भारी तबाही मचाई थी। सिंट मार्टेन से भारतीयों के अलावा बड़ी संख्या कुछ अन्य लोगों को भी निकाला गया है।