बॉलीवुड में फैमिली ड्रामा फिल्में बनाकर सुपरहिट रहे संस्कारी डायरेक्ट सूरज बड़जात्या 22 फरवरी को 53 साल के हो गए. सलमान खान को इंडस्ट्री में प्रेम के नाम से पहचान दिलाने वाले सूरज की बनाई फिल्मों को लोगों ने खूब सराहा. राजश्री प्रोडक्शन को अपने जिम्मेदार कंधों पर संभालने वाले सूरज के नाम कई शानदार और यादगार फिल्में दर्ज हैं.
सूरज पहले महेश भट्ट के सहायक निर्देशक के तौर पर काम करते थे. सूरज ने अपने करियर की पहली फिल्म बनाई ‘मैंने प्यार किया’. फिल्म सुपरहिट रही और सलमान खान प्रेम के नाम से जाने जाने लगे.
इसी फिल्म के साथ सूरज और सलमान की सुपरहिट जोड़ी की भी शुरूआत हुई. 2015 में आई सूरज की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ उनकी लास्ट फिल्म थी. सूरज की फिल्में शानदार संगीत के लिए भी जानी जाती हैं.
सलमान खान के साथ पहली फिल्म हिट होने के बाद सूरज ने 14 गानों के साथ फैमिली ड्रामा फिल्म हम आपके हैं कौन बनाई थी. फिल्म को पुरानी हिट ‘नदिया के पार’ का रीमेक कहा जाता है. एक बार फिर से प्रेम के रोल में सलमान खान को लोगों ने खूब सराहा.
एक और फैमिली ड्रामा के साथ सूरज ने हम साथ-साथ हैं फिल्म बनाई. सलमान खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर और तब्बू जैसे बड़े कलाकारों ने फिल्म की स्टोरी को हिट बना दिया. फिल्म में ज्वाइंट फैमिली का कॉन्सेप्ट दिखाया गया था.
सूरज बड़जात्या ने सलमान खान को एक ब्रेक देकर रितिक रोशन और अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ बनाई. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर लोगों को ये नया प्रेम कुछ पसंद नहीं आया और फिल्म फलॉप रही.