इंदौर। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा पैसों के दुरुपयोग की आशंका के बीच नंदानगर के एक सोने-चांदी के कारोवारी की गाडी से 86 लाख रुपए जब्त किए गए। राऊ क्षेत्र की फ्लाइंग स्क्वॉड टीम एफएसटी और एमआईजी पुलिस ने कार की घेराबंदी कर इसे एबी रोड पर पकड लिया गया। चुनाव के दौरान की गई यह अब तक की सबसे बडी कार्रवाई बताई जा रही है।
चुनाव खर्च निगरानी टीम के नोडल अधिकारी और अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा ने आज यहां बताया कि राऊ के सहायक रिटर्निंग अधिकारी और एसडीएम रवि कुमार सिंह और एफएसटी दल को बडी मात्रा में कैश की आवाजाही की सूचना मिली। इसके आधार पर अन्य जानकारी जुटाकर टीम ने घेराबंदी की।
इसमें एमआईजी पुलिस की मदद भी ली गई। सोमवार को नकद राशि के निकलने की सटीक खबर मिलने पर मारुति की ब्रेजा कार (एमपी-09-सीएक्स-9570) का पीछा किया। कार में निखिल सोनी थे जिनकी नंदानगर में ज्वेलरी शॉप है।
पूछताछ में ज्वेलर ने बताया कि वे बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे हैं, लेकिन उनके पास इतनी बडी राशि जमा करने के कोई दस्तावेज नहीं मिले। अपर कलेक्टर शर्मा ने एमआईजी थाने पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी लेकर मामला आयकर विभाग को सौंप दिया। सहायक रिटर्निंग अधिकारी सिंह और आयकर विभाग मामले की जांच करेगा।
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से अब तक कुल 51 लाख 36 हजार 360 रुपए की नकद राशि जब्त की जा चुकी थी। सोमवार को जब्त किए गए 86 लाख रुपए के बाद यह आंकडा 1.37 करोड रुपए तक पहुंच गया। इसी तरह शराब, गांजा, ब्राउन शुगर, वाहन जब्ती आदि के तहत 1 करोड 85 लाख 69 हजार 161 रुपए की सामग्री जब्त की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *