भोपाल। भारत और इजराइल के बीच हुए कृषि समझौते के तहत इजराइल मप्र के सीहोर और शाजापुर जिले में सेंटर फॉर एक्सीलेंस स्थापित करेगा। सीहोर में फूलों और शाजापुर में संतरे का रिसर्च सेंटर तैयार किया जाएगा। इसके लिए लगभग 1 मिलियन डॉलर (लगभग साढ़े करोड़ रुपए) का निवेश होगा। इस रिसर्च सेंटर की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए गुरुवार को इजराइल के काउंसल जनरल याकोव फिंकेलस्टाइन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्य सचिव बीपी सिंह से मुलाकात भी की।
मीडिया से बातचीत में याकोव ने बताया कि भारत और इजराइल के बीच कृषि समझौते के तहत पूरे भारत में 28 स्थानों पर सेंटर फॉर एक्सीलेंस स्थापित कर रहे हैं। यह सेंटर किसानों को खेती के लिए बेहतर तकनीक और उन्न्त किस्म के पौधे उपलब्ध कराएगा। इसके साथ ही किसान सेंटर में बीज देकर सैंपल के लिए पौधा उगा सकेगा।
सेंटर की स्थापना के लिए इजराइल तकनीकी मदद भी उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा फसल विविधता, सिंचाई की तकनीकों पर भी किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा। याकोव ने बताया कि इस सेंटर की स्थापना के लिए भारत सरकार से मंजूरी बाकी है।
मुख्यमंत्री को इजराइल आने का आमंत्रण
याकोव फिंकेलस्टाइन ने मुख्यमंत्री को 8 से 10 मई को इजराइल की राजधानी तेल अवीव में होने वाले कृषि सम्मेलन ‘एग्रीटेक 2018″ के लिए आमंत्रित भी किया।
फिलीस्तीन और इजराइल के बीच शांति ही विकल्प
फिलीस्तीन और इजराइल के बीच विवाद के सवाल पर याकोव ने कहा कि दोनों देशों के बीच शांति ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है।