इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर की एरोड्रम थाना पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के क्रिकेट मैचों पर अवैध रूप से सट्टा लगाने का कारोबार करते एक आरोपी को छह लाख रुपए से ज्यादा नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस उप महानिरीक्षक (इंदौर शहर) हरिनारायणाचारी मिश्र ने आज बताया कि मुखबिर की सूचना पर अंजनी नगर स्थित एक मकान पर कल रात पुलिस दल ने घेराबंदी की।
यहां से आईपीएल क्रिकेट मैच पर हार जीत का दाव लगाकर सट्टे का अवैध कारोबार करते हुए आरोपी अमित जैन (42) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अमित के कब्जे से मैच की हार जीत का हिसाब, तीन मोबाइल व एक लेपटॉप सहित सट्टे के 6 लाख 7 हजार 2 सौ रुपये नगद बरामद किये हैं। आरोपी अमित के विरुद्ध पुलिस ने पब्लिक गेंबंिलग एक्ट और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (आईटी एक्ट) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।