इंदौर। मध्य प्रदेश में हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठके भवन में शुक्रवार को गैस सिलेंडर फटने से कई लोग घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दोपहर में 12.45 से 1 बजे के बीच जोरदार धमाके की आवाज आई।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट की पहली मंजिल पर स्थित आठ नंबर न्यायालय के ठीक नीचे स्थित अपील सेक्शन से तेज धमाके की आवाज आई थी। शुरूआत में एयर कंडीशनर में लगे गैस सिलेंडर के फटने की बात सामने आई है।
इंदौर हाईकोर्ट ब्लास्ट की आवाज से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया और लोग यहां वहां भागने लगे। हाईकोर्ट में लगे एसी कंप्रेसर में ब्लास्ट होने से तीन लोग जख्मी भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर मौजदू चार से पांच लोग घालय हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है और मामले की जांच की जा रही है।