इंदौर। देवास जिले के चापड़ा के पास शादी समारोह में शामिल होने गए राऊ के तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। कार के अगले हिस्से में घायल इस तरह दब गया था कि उसे निकालने में आधा घंटा लग गया। कार के पेड़ से टकराने से घटना हुई। हादसा गुरुवार देर रात का है।
जानकारी के अनुसार, राऊ के नेहरू नगर में रहने वाले चार युवक जितेंद्र पिता बृजलाल चौहान, रोहित पिता कालू, कन्हैया पिता देवकरण और आकाश पिता मुकेश जाटव अपने किसी परिचित की कार लेकर जितेंद्र चौहान की ससुराल बागली में उसके साले की शादी में शामिल होने गए थे। जितेंद्र के साले की बारात उज्जैन जा रही थी। यह चारों बारात के पीछे कार में जा रहे थे। चापड़ा से करीब एक किलोमीटर दूर नेमावर रोड पर उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बबूल के पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। हादसे में कार चालक जितेंद्र चौहान, रोहित एवं कन्हैया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जितेंद्र के साइड वाली सीट पर बैठा आकाश गंभीर घायल हो गया और गाड़ी में ही फंस गया।
बारात में चलने वालों ने दी सूचना
बारात में शामिल हुए लोगों ने जब हादसा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बागली पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आधे घंटे की मशक्कत के बाद घायल आकाश को कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए देवास के जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि कार तेज रफ्तार में थी और चालक उस पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिसके चलते हादसा हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।