इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार शाम राष्ट्र के नाम संदेश के बाद इंदौर के संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी व डीआईजी रुचिवर्धन मिश्रा ने आम नागरिकों से अपील की है। इसमे कहा गया है कि 21 दिनों के इस लॉक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुएं मिलती रहेगी, पैनिक ना करें, 3 सप्ताह घरों से बिल्कुल नही निकले। हम सभी को मिलाकर कोरोना वायरस को हराना है।
(सुने ऑडियो)।
उल्लेखनीय है कि मोदी ने इस कोरोना वायरस को अत्यंत खतरनाक बताते हुए 21 दिनों का यह लॉक डाउन पूरे देश मे लागू करने की घोषणा की है जो कर्फ्यू की तरह सख्त होगा।
संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने आज संभाग के सभी ज़िलों के कलेक्टर से चर्चा कर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति निरंतर सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए हैं।
इंदौर कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने बताया है कि इंदौर में सब्ज़ी किराना दवाइयों जैसे आवश्यक वस्तुओं की दुकानें कल और आगे भी खुली रहेंगी। नागरिक धैर्य रखें और भयभीत न हों। किसी भी वस्तु की कमी नहीं होने दी जाएगी। लॉकडाउन निरंतर लागू है अतः भीड़ एकत्रित नहीं होने दें। नागरिक भीड़ का हिस्सा नहीं बनें।
चोईथराम सब्ज़ी मंडी के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि यहाँ पर व्यक्तिगत रूप से ग्राहक नहीं पहुँचे। नागरिक गण अपने पास पड़ोस और निकट की सब्ज़ी दुकानों से सब्ज़ियां ख़रीदें। सब्ज़ी मंडी में केवल छोटे विक्रेता ही थोक विक्रेता से सब्ज़ी लेने जा सकेंगे। Spread the love