इंदौर। इंदौर जिले में हाईवे पर ट्रक कटिंग कर लाखों के इंजेक्शन लूटने वाला गिरोह पुलिस की गिरफ्त में आया है। आरोपियों से 33 लाख का माल व बलेनो कार जप्त किए गए हैं।
गत 18 मई को फरियादी ओमप्रकाश पिता मिश्रीलाल यादव निवासी ग्राम बारोली सांवेर जिला इन्दौर के द्वारा रिपोर्ट किया कि वह अपनी आयशर MH 04 HD 2151 में देवास नाका स्थित कंपनी के आँफिस से सामान लोड कर निकला था। जैसे ही बाम्बे हाईवे पर स्थित सोनवाय टोल के आगे करीबन 11.25 बजे पहुंचा तो मुझे एक आयशर गाडी वाले ड्रायवर ने ओवरटेक करके बताया की आपकी गाडी में पीछे से कुछ लोग सामान फेंक रहे है । मैने गाडी आशापुरा ढाबा फोरलेन टीही पर रोकी फिर सामान चैक किया तो मेरी गाडी के पीछे का शटर खुला हुआ था तथा कुछ कार्टून ( बाक्स ) नही थे । जिसकी सूचना मैने अपने सेठ को दिया ।

फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि का दर्ज किया गया । उक्त घटना में आयशर में भरे माइनों साइकिलीन इंजेक्शन के 1632 वायल कीमत करीबन 44 लाख रूपये का सामान अज्ञात बदमाशो के द्वारा चोरी करना पाया गया ।


ट्रक कटिंग की इस वारदात की सूचना प्राप्त होने पर गश्त में लगे उप निरीक्षक अनिल चाकरे और प्र.आर. 513 मोहन सिंह देवड़ा के साथ हंड्रेड डायल में लगे कर्मचारी अशोक चंद्रवंशी, सैनिक कुंदन आदि ने फरियादी ड्राइवर के पास कंटेनर यार्ड टीही गांव पहुंचे तथा अज्ञात बदमाशो की तलाश में जुट गये । परंतु घटना वाली रात में आरोपी भाग निकले।

पुलिस ने फरियादी ट्रक ड्राइवर से की गई पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज प्रथा घटना के तरीके को देखकर आशंका बढ़ गई कि इस प्रकार की वारदात शातिर गिरोह ही कर सकता है । जिस पर आईजी हरिनारायण चारी मिश्रा, डीआईजी मनीष कपूरिया, एसपी महेशचंद्र जैन, एएसपी पुनीत गेहलोद, एसडीओपी महू विनोद शर्मा के निर्देशन में उक्त गैंग पकड़ी गई।


पुलिसकर्मियों और मुखबिरो को लगाने पर ज्ञात हुआ कि पीपलरावां जिला देवास में रवि तथा गोलू जो इस प्रकार घटना घटित करते है यह लोग रात में वारदात करने इंदौर जाते हैं। इस सूचना के आधार पर रवि और गोलू निवासी पीपलरावां की तलाश की गई।

टीम ने मुखबिर की सूचना पर से आरोपी रविन्द्र पिता भगवतीया सिसोदिया उम्र 22 साल निवासी पीपलरावा जिला देवास व गोलू उर्फ आनन्द पिता राजेन्द्र उर्फ कालिया सिसोदिया उम्र 40 साल निवासी पीपलरावा जिला देवास को पीपलरावा जिला देवास से गिरफ्तार किया गया ।

गिरोह से साथ मिलकर अपराध में सहयोग करने वाले आरोपी वारिस पिता तारीफ अली निवासी ग्राम सुंदरसी शाजापुर को भी गिरफ्तार किया गया है ।

आरोपी गोलू उर्फ आनन्द पिता राजेन्द्र उर्फ कालिया के पूर्व आपराधिक रिकार्ड भी थाना विजय नगर व लसूडिया में पाये गये है । आरोपी सुकेश तथा धर्म फरार है । पुलिस ने देवास स्थित डेरा से चोरी गया मश्रुका साइकिलीन इंजेक्शन के 1343 वायल कीमती 33 लाख रूपये को बरामद किया तथा घटना में प्रयुक्त बलेनो कार को भी जप्त किया गया ।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एसडीओपी महू विनोद शर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी किशनगंज निरी. शशिकांत चौरसिया उनि. अनिल चाकरे , प्र.आर. 513 मोहन ,प्र आर 2332 मुन्नलाल, प्र.आर. 812 पंकज कटारे , प्र.आर. 2075 रितेश वर्मा ,आर. 3053 अशोक ,आर. 3031 फतेसिंह जाट , आर. 1888 रामेश्वर ,आर. 594 सुभाष , महिला आर. 758 सपना व सैनिक 397 कुंदन की मुख्य भूमिका रही है। थाना प्रभारी पीपलरवा अभिषेक जादौन और उनकी टीम द्वारा भी कार्रवाई में सहयोग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *