इंदौर। इंदौर में सोमवार को फिर 43 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इन्हें मिलाकर इंदौर में कुल पॉजिटिव 1654 हो गए। आज दोऔर मौत के बाद इंदौर में कुल मृतक 79 हो गए जबकि 106 लोग पूर्ण स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए।
उल्लेखनीय है कि रविवार की रिपोर्ट में भी इंदौर में 43 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे।


आज कुल 483 की जांच में से 440 केस निगेटिव मिले। आज 106 लोग पूर्ण स्वस्थ होकर घर लौटे जिसे मिलाकर कुल 468 अभी तक स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं।


सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक इंदौर में कुल 9857 लोगो के सेम्पल की जांच की जा चुकी हैं।
इंदौर ने कोरोना को परास्त करने की दिशा में बढ़ाया बड़ा कदम
कोरोना को परास्त करने की दिशा में इंदौर ने आज फिर एक और बड़ा कदम बढ़ाया है। आज सफलापूर्वक ईलाज के पश्चात कुल 106 मरीज डिस्चार्ज किये गये।

स्वस्थ हुये मरीजों को तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अस्पताल के स्टॉफ ने विदाई दी। स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये मरीज सभी सहयोगियों का धन्यवाद देते हुये विजेता के भाव से घर की ओर रवाना हुये। डिस्चार्ज मरीजों ने नि:शुल्क ईलाज के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया।

संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया कि इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सफल इलाज के पश्चात उन्हें स्वस्थ कर अब लगातार डिस्चार्ज किया जा रहा है। आज अरविंदो हॉस्पिटल से 47 तथा इंडेक्स हॉस्पिटल से 50, चोईथराम हॉस्पिटल से दो तथा वॉटर लिली से 7 मरीज डिस्चार्ज किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *