इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के महात्मा गांधी रोड पर स्थित आनंद ज्वेलर्स के कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर प्रशासन ने प्रतिष्ठान को आज से आगामी 7 दिनों के लिए बंद करवा दिया है। अपर जिला कलेक्टर अजय देव शर्मा ने बताया कि हमें जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) से जानकारी मिली थी कि आनंद ज्वेलर्स में कार्यरत 31 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
इस प्रतिष्ठान को 7 दिनों के लिए बंद करा दिया गया है। इसके साथ ही प्रतिष्ठान के परिसर को सेनिटाइज करने के निर्देश जारी किये गये हैं। इन दिनों में संस्था परिसर में ग्राहकों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया ने बताया कि बीते दिनों यहां के दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद यहां के 72 कर्मचारियों की कोरोना जाँच कराई गई। इस जाँच रिपोर्ट में संस्थान में कार्यरत 31 कर्मचारी संक्रमित पाए गए। सभी संक्रमितों और अन्य को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। यहां आने-जाने वाले ग्राहकों की कांटेक्ट ट्रेसिंग भी शुरू कर दी है।