इंदौर। इंदौर में सिविल जज की परीक्षा की तैयारी कर रहा जबलपुर का युवक अपनी कोचिंग की साथी छात्रा से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो तथा कमेण्ट करने के आरोप में राज्य सायबर सेल इंदौर द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

फरियादी तथा आरोपी दोनों एक ही कोचिंग से इन्दौर में रहकर सिविल जज परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। फरियादिया ने अपनी सहेलियों के सामने आरोपी को बेइज्जत किया था। इसी का बदला लेने की नियत से आरोपी ने फरियादियां के साथ उक्त हरकत की। आरोपी सेउक्त घटना में प्रयुक्त सिम व मोबाइल आरोपी से जप्त कर ली गई है। राज्य सायबर सेल इन्दौर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि आवेदिका द्वारा एक लिखित शिकायत की गई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी इंस्टाग्राम आइडी से उसके साथ अश्लील चैट कर अश्लील फोटो भेजे जा रहे है। प्रकरण की विवेचना उप पुलिस अधीक्षक सृृष्टि भार्गव को दी गई। तकनीकी जानकारी के आधार पर जबलपुर के अमन से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने फरियादिया से अपनी बेइज्जती का बदला लेने की नियत से फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो व चैट किया था। इस पर उसे विधिवत गिरफ्तारी कर कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से जेल दाखिल किया गया।

उक्त प्रकरण का खुलासा करने में उप पुलिस अधीक्षक सृष्टि भार्गव, उ0नि0 आशुतोष मिठास, उ0नि0 अम्बाराम बारूड़, आरक्षक विक्रान्त तिवारी, आशीष शुक्ला, म0आर0 निशा मिश्रा की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *