इंदौर। इंदौर में मोबाइल फोन से आई.पी.एल. का सट्टा करते चार को पकड़ा गया। ये दिल्ली व हैदराबाद की टीम के बीच मैच का सट्टा कर रहे थे। क्राइम ब्रांच व पुलिस ने यह संयुक्त कार्रवाई की।
क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली थी कि थाना एरोड्रम क्षेत्र की कॉलोनी 303 सुखदेव नगर मे क्रिकेट के अवैध सट्टे का संचालन किया जा रहा है इस आधार पर थाना एरोड्रम एवं क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से उक्त पते पर दबिश दी गई।
यहां पर क्रिकेट सट्टे का संचालन राजेन्द्र पिता कपूरचंन्द जैन उम्र 59 वर्ष नि .303 सुखदेव नगर इंदौर, नरेन्द्र पिता नानूराम खत्री उम्र 60 वर्ष नि . 46 न्यू अंजनी नगर भमोरी विजय नगर इंदौर, राजेश पिता रामावतार शर्मा उम्र 60 वर्ष नि .307 बङी भमोरी इंदौर और रोहित पिता अनिल कोलावत उम्र 32 वर्ष नि .484 आराधना नगर इंदौर के द्वारा किया जारहा था।
चारो आरोपी अपने-अपने मोबाइल से दिल्ली एवं हैदराबाद के आई.पी.एल. मैच पर अवैध रूप से हारजीत का सट्टा लगा रहे थे तथा अपनी नोटबुक मे सट्टे का हिसाब किताब लिख रहे थे। चारो से नगदी भी बरामद की गई। इन्हें धारा पब्लिक गेम्बलिंग ( मध्यप्रदेश ) एक्ट 1978 , 3/4 के तहत गिरफ्तार किया गया। डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय ) सूरज वर्मा के मार्गदर्शन मे क्राईम ब्रांच एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर व टीम व एरोड्रम पुलिस ने उक्त कार्रवाई की।