इंदौर। कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकडा बढता ही जा रहा है। शुक्रवार रात एमजीएम मेडिकल कॉलेज ने 4 और मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की। इसके साथ ही शहर में इस बीमारी के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19 हो गई है। इनमें से दो की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 17 का उपचार चल रहा है। वहीं, प्रदेश मंे अब यह संख्या 34 पहुंच चुकी है। शुक्रवार को जो मरीज पॉजिटिव मिले, उनमें 3 इंदौर के और एक उज्जैन का है। अब तक जितने भी मरीज सामने आए हैं, वे इंदौर और उज्जैन के ही हैं। वहीं, इंदौर में शनिवार से ऑड-ईवन फार्मूले को लागू कर दिया गया।

इंदौर शहर में जितने सैंपल की जांच हो रही है, उनमें से 20 फीसदी के पॉजिटिव निकल रहे हैं, जो अन्य शहरों के मुकाबले ज्यादा है। शुक्रवार को 63 सैम्पल आए। ये अहम हैं, क्योंकि ये उन्हीं इलाकों के हैं जहां कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। प्रशासन ने नूरानी नगर और लिम्बोदी के 3 किमी हिस्से को कंटेनमेंट एरिया बनाया है, जहां अब लोगों की आवाजाही बंद हो जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश में शराब दुकानें बंद किए जाने के आदेश दिए। साथ ही सीएम ने कहा कि राज्य के बाहर फंसे लोग 0755-2411180 पर मदद मांग सकते हैं। उधर, इंदौर से राजस्थान के डूंगरपुर पहुंचे पिता-पुत्र पॉजिटिव मिले हैं। डूंगरपुर निवासी 38 वर्षीय पिता इंदौर की सोडा वैन में काम करता है और 25 मार्च को ही 8 साल के बेटे के साथ अपने गांव पहुंचा था।

कर्फ्यू में खरीदी के लिए मिलने वाली छूट में भीड को कम करने के लिए प्रशासन की ऑड-ईवन व्यवस्था शनिवार से शुरू कर दी। कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव के मुताबिक, पहले दो दिन ऑड-ईवन लागू रहने के बाद 30 मार्च को कोई भी वाहन बाहर नहीं निकल सकेगा। 31 मार्च को ऑड और 1 अप्रैल को ईवन नंबर वाले वाहन आ सकेंगे। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी के मुताबिक, ये व्यवस्था 14 अप्रैल तक लागू रहेगी। अनुमति केवल खरीदी वाले समय में रहेगी। जिनके वाहन के नंबर के अंत में 1, 3, 5, 7, 9 है, आज वे ही निकलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *