इंदौर। कोरोना कर्फ्यू में प्रशासन ने अति आवश्यक सेवाओं और कारोबार को ही अनुमति दी है, लेकिन एक जून को छूट के पहले ही दिन कुछ लोगों ने इसका उल्लंघन शुरू कर दिया। रेस्टॉरेंट और खाने-पीने की चीजों की आनलाइन डिलीवरी करने वाली कंपनियों को अनुमति नहीं होने के बावजूद मंगलवार को विजय नगर में स्वीगी का कार्यालय खुला था। इसे लेकर प्रशासन ने कंपनी के खिलाफ विजय नगर थाने पर एफआइआर दर्ज करवाई।
अनलाक में मिली छूट व जारी प्रतिबंधों का पालन कराने के लिए मंगलवार को प्रशासन, पुलिस और नगर निगम का अमला सुबह से ही सक्रिय हो गया था। अपर कलेक्टर पवन जैन जब विजय नगर से गुजर रहे थे तो स्वीगी का कार्यालय खुला पाया। यहां कुछ कर्मचारी काम कर रहे थे। अपर कलेक्टर ने कहा फूड सर्विस को लेकर प्रशासन ने अभी अनुमति नहीं दी है, फिर भी आप कार्यालय खोलकर बैठे हो।